लखनऊ : गुरु नानक देव जयंती 2021 ( Guru Nanak Dev Jayanti 2021) : गुरु नानक देव जी की जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है. इस अवसर पर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ के यहियागंज गुरुद्वारा में गुरु नानक देव जी के सामने माथा टेकने पहुंची. प्रियंका ने गुरु नानक देव का दर्शन किया. गुरु जी के सामने जमीन पर सिर झुकाकर प्रियंका गांधी ने प्रणाम किया. हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
गुरु ग्रंथि ने प्रियंका गांधी को साफा पहनाकर किया सम्मानित
दरअसल, 19 नवंबर को सिखों के परम गुरु, गुरु नानक देव जी की जयंती देश और दुनिया में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ के एरिया में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा में माथा टेककर उनके दर्शन किए. इस अवसर पर गुरुद्वारे में दर्शन करने के लिए आई प्रियंका गांधी को गुरुद्वारा साहिब के गुरु ग्रंथी ने साफा पहनाकर सम्मानित किया.
प्रियंका गांधी ने दर्शन के दौरान मीडिया से बनाई दूरी
यहियागंज गुरुद्वारा में दर्शन करने आईं प्रियंका गांधी ने गुरु नानक देव जी का बड़े ही सादगी से दर्शन किए. उन्होंने अन्य संगतों की तरह लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार किया. फिर गुरुदेव जी के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर दर्शन करने के लिए आईं प्रियंका गांधी ने, इस दौरान मीडिया से कोई भी बात नहीं की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप