लखनऊ: शहर में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बावजूद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला बंथरा थाना क्षेत्र का है. यहां जमीन के विवाद में बदमाशों ने कोर्ट जा रहे वकील पर फायरिंग की दी. गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर बदमाश फरार हो गए.
जानिए पूरा मामला-
- मामला बंथरा थाना क्षेत्र का है.
- वकील शैलेंद्र कुमार यादव गांव बचान खेड़ा से न्यायालय जा रहे थे.
- गांव से निकलते ही आभास हुआ कि कुछ व्यक्ति उनका पीछा कर रहे हैं.
- वकील ने अपनी मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज कर दी.
- बदमाशों ने लोनहा और गढ़ी चुनौटी के बीच वकील पर फायर कर दिया.
- गोली वकील के हेलमेट को छूते हुए निकल गई.
- निशाना चूकने पर अपराधियों ने दोबारा फायर करना चाहा.
- मौके पर मौजूद ग्रामीण अपने खेतों में पानी लगा रहे थे.
- गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए.
- ग्रामीणों को देखकर बदमाश वहां से भाग निकले.
यह भी पढ़ें: फतेहपुर: एक गाय के गोमूत्र और गोबर से 5 एकड़ की जैविक खेती कैसे कर रहा किसान!