ETV Bharat / state

लखनऊ: गुलाला घाट का होगा सौंदर्यीकरण, बजेगी राम धुन - sanyukta bhatiya

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित गुलाला घाट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके लिए महापौर संयुक्ता भाटिया ने रविवार को कैम्प कार्यालय में बैठक कर अधिकारियों को निर्देशित किया.

संयुक्ता भाटिया ने की बैठक.
संयुक्ता भाटिया ने की बैठक.
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 5:51 AM IST

लखनऊ: चौक स्थित गुलाला घाट का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. यहां मौजूद फौव्वारा को सही कराया जाएगा. साथ ही स्पीकर लगा कर राम धुन बजाई जाएगी. नौ-गृह वाटिका बसाने के लिए भी निर्देशित किया गया है. महापौर संयुक्ता भाटिया ने गुलाला घाट सहित अन्य श्मशान घाटों के सौंदर्यीकरण के लिए रविवार को कैम्प कार्यालय में बैठक कर अधिकारियों को निर्देशित किया. यहां साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की आवश्यकताओं के लिए एक समिति गठित की गई है.

महापौर ने अधिशासी अभियंता एसएफए जैदी को समस्त कार्यों का आगणन तैयार करने का निर्देश दिया है. द्वार बनाने, मेन रोड से गुलाला घाट तक सड़क बनाने, शौचालय और मूत्रालय की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही ग्रीन केमेट्रोइया मशीन लगाकर सनातनी पद्धति एवं पर्यावरण के साथ अंत्येष्टि होगी. इसके अतिरिक्त महापौर ने अस्थि-कलश रखने के लिए नए बॉक्सेस लगाने के लिए भी निर्देशित किया है. आगंतुकों के सुझाव एवं शिकायत के लिए पेटिका भी लगायी जाएगी. एक सप्ताह में कार्ययोजना बनाकर महीने भर काम शुरू करने को कहा गया है.

महापौर ने बच्चों की कब्रों के लिए अलग व्यवस्था कर उसमें बोर्ड लगाए जाने के लिए निर्देशित किया. अंत्येष्टि स्थल की खराब पड़ी टाइल्स को भी बदला जाएगा. साथ ही दिशा निर्देश के लिए टू-वे बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं. महापौर संयुक्ता भाटिया ने प्रतिदिन श्मशान घाट की सफाई के लिए निर्देश दिए. श्मशान घाट पर गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जतायी. इसके बाद विशेष सफाई अभियान चलाया गया. जेसीबी मशीन द्वारा घाट के किनारे झाड़ियों की सफाई एवं गंदे पड़े शौचालयों की सफाई भी की गयी. इसके अतिरिक्त अंत्येष्टि स्थल के आस-पास और पार्क की सफाई भी कराई गई.

पूर्व पीएम ने रखी थी नींव

चौक, फैजुल्लागंज, दुबग्गा, रकाबगंज सहित पुराने लखनऊ के निवासियों के लिए गुलाला घाट नजदीक है. गुलाला घाट अपने आप में एक महत्वपूर्ण अंत्येष्टि स्थल है. यहां चौक, फैजुल्लागंज, दुबग्गा, रकाबगंज सहित पुराना लखनऊ के लोगों का अंत्येष्ठि संस्कार होता है. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय लाल टंडन ने इसकी नींव रखी थी.

लखनऊ: चौक स्थित गुलाला घाट का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. यहां मौजूद फौव्वारा को सही कराया जाएगा. साथ ही स्पीकर लगा कर राम धुन बजाई जाएगी. नौ-गृह वाटिका बसाने के लिए भी निर्देशित किया गया है. महापौर संयुक्ता भाटिया ने गुलाला घाट सहित अन्य श्मशान घाटों के सौंदर्यीकरण के लिए रविवार को कैम्प कार्यालय में बैठक कर अधिकारियों को निर्देशित किया. यहां साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की आवश्यकताओं के लिए एक समिति गठित की गई है.

महापौर ने अधिशासी अभियंता एसएफए जैदी को समस्त कार्यों का आगणन तैयार करने का निर्देश दिया है. द्वार बनाने, मेन रोड से गुलाला घाट तक सड़क बनाने, शौचालय और मूत्रालय की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही ग्रीन केमेट्रोइया मशीन लगाकर सनातनी पद्धति एवं पर्यावरण के साथ अंत्येष्टि होगी. इसके अतिरिक्त महापौर ने अस्थि-कलश रखने के लिए नए बॉक्सेस लगाने के लिए भी निर्देशित किया है. आगंतुकों के सुझाव एवं शिकायत के लिए पेटिका भी लगायी जाएगी. एक सप्ताह में कार्ययोजना बनाकर महीने भर काम शुरू करने को कहा गया है.

महापौर ने बच्चों की कब्रों के लिए अलग व्यवस्था कर उसमें बोर्ड लगाए जाने के लिए निर्देशित किया. अंत्येष्टि स्थल की खराब पड़ी टाइल्स को भी बदला जाएगा. साथ ही दिशा निर्देश के लिए टू-वे बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं. महापौर संयुक्ता भाटिया ने प्रतिदिन श्मशान घाट की सफाई के लिए निर्देश दिए. श्मशान घाट पर गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जतायी. इसके बाद विशेष सफाई अभियान चलाया गया. जेसीबी मशीन द्वारा घाट के किनारे झाड़ियों की सफाई एवं गंदे पड़े शौचालयों की सफाई भी की गयी. इसके अतिरिक्त अंत्येष्टि स्थल के आस-पास और पार्क की सफाई भी कराई गई.

पूर्व पीएम ने रखी थी नींव

चौक, फैजुल्लागंज, दुबग्गा, रकाबगंज सहित पुराने लखनऊ के निवासियों के लिए गुलाला घाट नजदीक है. गुलाला घाट अपने आप में एक महत्वपूर्ण अंत्येष्टि स्थल है. यहां चौक, फैजुल्लागंज, दुबग्गा, रकाबगंज सहित पुराना लखनऊ के लोगों का अंत्येष्ठि संस्कार होता है. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय लाल टंडन ने इसकी नींव रखी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.