ETV Bharat / state

गुझिया बढ़ाएगी इम्यूनिटी, दालमोठ रखेगी शुगर-बीपी कंट्रोल

होली का त्योहार नजदीक आते ही घरों में गुझिया, पापड़-चिप्स और तरह-तरह के व्यंजन तैयार होने लगते हैं. बाजारों में भी इन व्यंजनों की भरमार होती है. ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी लखनऊ के यहियागंज बाजार में दुकानों पर व्यंजनों के बारे में जानकारी ली और जाना कि इस बार बाजार में इम्यूनिटी बढ़ाने वाली गुझिया आई है और बीपी, शुगर कंट्रोल करने के लिए दालमोठ भी बाजार में तैयार है.

गुझिया, पापड़ और दालमोठ
गुझिया, पापड़ और दालमोठ
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 5:01 PM IST

लखनऊ: होली का त्योहार नजदीक है. पंचांग की गणना बताती है कि फागुन शुल्क पूर्णिमा तिथि 28 मार्च को है. इसके अनुसार 28 मार्च यानि रविवार को होलिका जलेगी और इसके अगले दिन 29 मार्च सोमवार को रंगोत्सव मनाया जाएगा. होली पर घर-घर में गुझिया, चिप्स, पापड़ की तैयारी कई दिनों पहले से शुरू हो जाती है. 8 दिन तक मनाए जाने वाले इस त्योहार पर घर आने वाले मेहमानों का स्वागत इन्हीं व्यंजनों से किया जाता है. इस बार बाजार में भी व्यापारियों ने कोरोना को देखते हुए इम्यूनिटी बढ़ाने वाली गुझिया तैयार की है और बीपी, शुगर कंट्रोल करने के लिए दालमोठ भी बाजार में तैयार है.

जानकारी देते संवाददाता.

गुझिया, पापड़ और दालमोठ के दाम इस प्रकार हैं-

गुझिया की वैरायटी दाम (15% डिस्काउंट)पापड़ दाम (किलोग्राम) दालमोठदाम थोक बाजार (किलोग्राम)
खोया गुझिया400फ्राई पापड़ 40काजू मिक्स320
मेवा गुझिया 500पोटैटो पापड़160पुदीना मिक्स320
रोस्टेड गुझिया800सागो पापड़200काजू बादाम700
चॉकलेट गुझिया600कार्न पापड़120चिवड़ा80 (180 ग्राम)
केसरिया गुझिया600पोटैटो चिप्स200गड़बड़180
प्लेन गुझिया500कलर पापड़100सेम का बीजा1000
काजू गुझिया1100नलकी पापड़40नवरत्न180
चंद्रकला400 से 1500मैदा पापड़40सदाबहार180
समोसा गुझिया400राइस पापड़100हींग का सेंव180
--------------उड़द पापड़200मक्के का सेंव160
--------------मूंग पापड़240--------------
--------------चना पापड़240--------------

बाजार में पसरा है सन्नाटा
व्यापारी करीम खान बताते हैं कि इस बार कचरी, पापड़ में पुरानी ही वैरायटी है. कोई नई वैरायटी नहीं आई है. कोरोना की वजह से इस बार बिक्री नहीं हो रही है, बाजार में पूरी तरीके से सन्नाटा पसरा हुआ है. उन्होंने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी रेट बराबर ही हैं. होली के कुछ ही दिन बचे हैं. इसमें रिटेल व्यापारियों का फायदा होगा, थोक व्यापारी का कारोबार चौपट हो चुका है.

दालमोठ की 200 से 300 वैरायटी
व्यापारी शिवानी बताती हैं कि उनके यहां दालमोठ की 200 से 300 वैरायटी हैं. उनके पास मीठी, नमकीन, कड़वी जिस तरीके की भी ग्राहक को दालमोठ चाहिए होती है उस तरीके की वह बनाकर देती हैं. बेस्टसेलर में इनके पास मशहूर काजू मिक्स रहती है. इसके साथ-साथ पुदीना मिक्स और मेवा मिक्स फेमस है. ग्राहकों के हिसाब से उनकी डिमांड के अनुसार दालमोठ तैयार की जाती है. बीपी और शुगर के मरीजों के लिए अलग से दालमोठ तैयार करते हैं. लोगों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दालमोठ में काजू, बादाम सेम का बीजा के साथ दालमोठ तैयार की जाती है. इनके पास एक नई वैराइटी आई है चिवड़ा. इसको बीपी और शुगर वाले लोग भी खा सकते हैं.

वैरायटी बनाने का रहता है टारगेट
व्यापारी शशांक गुप्ता बताते हैं कि होली मतलब गुझिया का त्योहार. उन्होंने बताया कि हर बार यह टारगेट रहता है कि अलग-अलग वैरायटी की गुझिया तैयार करें. इस साल उन्होंने होली पर खोया गुझिया, मेवा गुझिया, रोस्टेड गुझिया, चॉकलेट गुझिया, केसरिया गुझिया, प्लेन गुझिया, काजू गुझिया, चंद्रकला, समोसा गुझिया तैयार की हैं. इनमें से कुछ गुझिया ऑर्डर देने के बाद तैयार की जाती हैं. इनकी कीमत 400 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक है. उन्होंने बताया कि इस बार इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काजू-बादाम की गुझिया तैयार की है. कोरोना के चलते इस गुझिया से जहां लोगों की इम्यूनिटी बढ़ेगी वहीं लोगों को अच्छा स्वाद भी मिलेगा.

लखनऊ: होली का त्योहार नजदीक है. पंचांग की गणना बताती है कि फागुन शुल्क पूर्णिमा तिथि 28 मार्च को है. इसके अनुसार 28 मार्च यानि रविवार को होलिका जलेगी और इसके अगले दिन 29 मार्च सोमवार को रंगोत्सव मनाया जाएगा. होली पर घर-घर में गुझिया, चिप्स, पापड़ की तैयारी कई दिनों पहले से शुरू हो जाती है. 8 दिन तक मनाए जाने वाले इस त्योहार पर घर आने वाले मेहमानों का स्वागत इन्हीं व्यंजनों से किया जाता है. इस बार बाजार में भी व्यापारियों ने कोरोना को देखते हुए इम्यूनिटी बढ़ाने वाली गुझिया तैयार की है और बीपी, शुगर कंट्रोल करने के लिए दालमोठ भी बाजार में तैयार है.

जानकारी देते संवाददाता.

गुझिया, पापड़ और दालमोठ के दाम इस प्रकार हैं-

गुझिया की वैरायटी दाम (15% डिस्काउंट)पापड़ दाम (किलोग्राम) दालमोठदाम थोक बाजार (किलोग्राम)
खोया गुझिया400फ्राई पापड़ 40काजू मिक्स320
मेवा गुझिया 500पोटैटो पापड़160पुदीना मिक्स320
रोस्टेड गुझिया800सागो पापड़200काजू बादाम700
चॉकलेट गुझिया600कार्न पापड़120चिवड़ा80 (180 ग्राम)
केसरिया गुझिया600पोटैटो चिप्स200गड़बड़180
प्लेन गुझिया500कलर पापड़100सेम का बीजा1000
काजू गुझिया1100नलकी पापड़40नवरत्न180
चंद्रकला400 से 1500मैदा पापड़40सदाबहार180
समोसा गुझिया400राइस पापड़100हींग का सेंव180
--------------उड़द पापड़200मक्के का सेंव160
--------------मूंग पापड़240--------------
--------------चना पापड़240--------------

बाजार में पसरा है सन्नाटा
व्यापारी करीम खान बताते हैं कि इस बार कचरी, पापड़ में पुरानी ही वैरायटी है. कोई नई वैरायटी नहीं आई है. कोरोना की वजह से इस बार बिक्री नहीं हो रही है, बाजार में पूरी तरीके से सन्नाटा पसरा हुआ है. उन्होंने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी रेट बराबर ही हैं. होली के कुछ ही दिन बचे हैं. इसमें रिटेल व्यापारियों का फायदा होगा, थोक व्यापारी का कारोबार चौपट हो चुका है.

दालमोठ की 200 से 300 वैरायटी
व्यापारी शिवानी बताती हैं कि उनके यहां दालमोठ की 200 से 300 वैरायटी हैं. उनके पास मीठी, नमकीन, कड़वी जिस तरीके की भी ग्राहक को दालमोठ चाहिए होती है उस तरीके की वह बनाकर देती हैं. बेस्टसेलर में इनके पास मशहूर काजू मिक्स रहती है. इसके साथ-साथ पुदीना मिक्स और मेवा मिक्स फेमस है. ग्राहकों के हिसाब से उनकी डिमांड के अनुसार दालमोठ तैयार की जाती है. बीपी और शुगर के मरीजों के लिए अलग से दालमोठ तैयार करते हैं. लोगों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दालमोठ में काजू, बादाम सेम का बीजा के साथ दालमोठ तैयार की जाती है. इनके पास एक नई वैराइटी आई है चिवड़ा. इसको बीपी और शुगर वाले लोग भी खा सकते हैं.

वैरायटी बनाने का रहता है टारगेट
व्यापारी शशांक गुप्ता बताते हैं कि होली मतलब गुझिया का त्योहार. उन्होंने बताया कि हर बार यह टारगेट रहता है कि अलग-अलग वैरायटी की गुझिया तैयार करें. इस साल उन्होंने होली पर खोया गुझिया, मेवा गुझिया, रोस्टेड गुझिया, चॉकलेट गुझिया, केसरिया गुझिया, प्लेन गुझिया, काजू गुझिया, चंद्रकला, समोसा गुझिया तैयार की हैं. इनमें से कुछ गुझिया ऑर्डर देने के बाद तैयार की जाती हैं. इनकी कीमत 400 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक है. उन्होंने बताया कि इस बार इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काजू-बादाम की गुझिया तैयार की है. कोरोना के चलते इस गुझिया से जहां लोगों की इम्यूनिटी बढ़ेगी वहीं लोगों को अच्छा स्वाद भी मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.