लखनऊ : गाजियाबाद में शनिवार सुबह शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने की घटना के बाद रेलवे के अधिकारियों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पार्सल घरों की निगरानी बढ़ा दी गई है. पार्सल में माल बुक करते समय किन-किन बातों का ख्याल रखना है, इसे लेकर कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. कहा गया है कि कर्मचारी किसी भी ज्वलनशील पदार्थ की बुकिंग बिल्कुल भी न करें.
यह भी पढ़ें : मानसिक मंदित को सात साल से बंधक बनाकर प्रताड़ित कर रही थी महिला
निर्देशों का हो कड़ाई से पालन
स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह ने पार्सल घर पर पार्सलों की चेकिंग कराई. पार्सल कर्मचारियों को निर्देश दिए कि किसी भी संदिग्ध पार्सल को बिल्कुल स्वीकार न करें. आवश्यकता समझें तो संबंधित पार्टी के सामने ही उसे खुलवाकर जांच लें. अगर पार्टी ज्वलनशील पदार्थ बुक करके उसे सामान्य श्रेणी का आइटम दर्शाए तो उसके खिलाफ जीआरपी में रिपोर्ट लिखाने के साथ ही रेलवे एक्ट के तहत आरपीएफ कार्रवाई करेगी. स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह ने मुख्य पार्सल अधीक्षक पीके ओझा को सतर्कता संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने व्यापारियों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
शताब्दी में घटना की वजह आई सामने
शताब्दी एक्सप्रेस में आग मामले की प्रारंभिक जांच में पता चला कि आग की वजह ज्वलनशील पदार्थ की बुकिंग कर इसे कर्मचारी द्वारा ट्रेन में लोड करना था. बुकिंग कराने वाले ने सामान की सही जानकारी नहीं दी थी. उसने सामान्य श्रेणी में बुकिंग कराई थी. जांच के दौरान आरपीएफ की टीम ने संबंधित कंपनी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.