ETV Bharat / state

शताब्दी में आग की घटना को लेकर पार्सल कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी - latest rail news in lucknow

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल को मंडल के सभी पार्सल घरों में बुकिंग स्वीकार करने से पहले पूरी पड़ताल करने के निर्देश जारी किए हैं.

मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी
मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 2:29 AM IST

लखनऊ : गाजियाबाद में शनिवार सुबह शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने की घटना के बाद रेलवे के अधिकारियों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पार्सल घरों की निगरानी बढ़ा दी गई है. पार्सल में माल बुक करते समय किन-किन बातों का ख्याल रखना है, इसे लेकर कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. कहा गया है कि कर्मचारी किसी भी ज्वलनशील पदार्थ की बुकिंग बिल्कुल भी न करें.

स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह ने मुख्य पार्सल अधीक्षक पीके ओझा को सतर्कता संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए
स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह ने मुख्य पार्सल अधीक्षक पीके ओझा को सतर्कता संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए
स्टेशन डायरेक्टर ने स्वयं की पार्सलों की जांचउत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल को मंडल के सभी पार्सल घरों में बुकिंग स्वीकार करने से पहले पूरी पड़ताल कराने के निर्देश जारी किए हैं. सोमवार को चारबाग स्टेशन के स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह चारबाग रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल घर का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने मुख्य पार्सल अधीक्षक सहित सभी कर्मचारियों को बुकिंग के दौरान पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी. साथ ही बुकिंग से संबंधित कई टिप्स भी कर्मचारियों को दिए ताकि ट्रेन के पार्सल में शताब्दी जैसी घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए.

यह भी पढ़ें : मानसिक मंदित को सात साल से बंधक बनाकर प्रताड़ित कर रही थी महिला

निर्देशों का हो कड़ाई से पालन

स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह ने पार्सल घर पर पार्सलों की चेकिंग कराई. पार्सल कर्मचारियों को निर्देश दिए कि किसी भी संदिग्ध पार्सल को बिल्कुल स्वीकार न करें. आवश्यकता समझें तो संबंधित पार्टी के सामने ही उसे खुलवाकर जांच लें. अगर पार्टी ज्वलनशील पदार्थ बुक करके उसे सामान्य श्रेणी का आइटम दर्शाए तो उसके खिलाफ जीआरपी में रिपोर्ट लिखाने के साथ ही रेलवे एक्ट के तहत आरपीएफ कार्रवाई करेगी. स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह ने मुख्य पार्सल अधीक्षक पीके ओझा को सतर्कता संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने व्यापारियों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

शताब्दी में घटना की वजह आई सामने
शताब्दी एक्सप्रेस में आग मामले की प्रारंभिक जांच में पता चला कि आग की वजह ज्वलनशील पदार्थ की बुकिंग कर इसे कर्मचारी द्वारा ट्रेन में लोड करना था. बुकिंग कराने वाले ने सामान की सही जानकारी नहीं दी थी. उसने सामान्य श्रेणी में बुकिंग कराई थी. जांच के दौरान आरपीएफ की टीम ने संबंधित कंपनी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.

लखनऊ : गाजियाबाद में शनिवार सुबह शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने की घटना के बाद रेलवे के अधिकारियों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पार्सल घरों की निगरानी बढ़ा दी गई है. पार्सल में माल बुक करते समय किन-किन बातों का ख्याल रखना है, इसे लेकर कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. कहा गया है कि कर्मचारी किसी भी ज्वलनशील पदार्थ की बुकिंग बिल्कुल भी न करें.

स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह ने मुख्य पार्सल अधीक्षक पीके ओझा को सतर्कता संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए
स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह ने मुख्य पार्सल अधीक्षक पीके ओझा को सतर्कता संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए
स्टेशन डायरेक्टर ने स्वयं की पार्सलों की जांचउत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल को मंडल के सभी पार्सल घरों में बुकिंग स्वीकार करने से पहले पूरी पड़ताल कराने के निर्देश जारी किए हैं. सोमवार को चारबाग स्टेशन के स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह चारबाग रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल घर का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने मुख्य पार्सल अधीक्षक सहित सभी कर्मचारियों को बुकिंग के दौरान पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी. साथ ही बुकिंग से संबंधित कई टिप्स भी कर्मचारियों को दिए ताकि ट्रेन के पार्सल में शताब्दी जैसी घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए.

यह भी पढ़ें : मानसिक मंदित को सात साल से बंधक बनाकर प्रताड़ित कर रही थी महिला

निर्देशों का हो कड़ाई से पालन

स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह ने पार्सल घर पर पार्सलों की चेकिंग कराई. पार्सल कर्मचारियों को निर्देश दिए कि किसी भी संदिग्ध पार्सल को बिल्कुल स्वीकार न करें. आवश्यकता समझें तो संबंधित पार्टी के सामने ही उसे खुलवाकर जांच लें. अगर पार्टी ज्वलनशील पदार्थ बुक करके उसे सामान्य श्रेणी का आइटम दर्शाए तो उसके खिलाफ जीआरपी में रिपोर्ट लिखाने के साथ ही रेलवे एक्ट के तहत आरपीएफ कार्रवाई करेगी. स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह ने मुख्य पार्सल अधीक्षक पीके ओझा को सतर्कता संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने व्यापारियों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

शताब्दी में घटना की वजह आई सामने
शताब्दी एक्सप्रेस में आग मामले की प्रारंभिक जांच में पता चला कि आग की वजह ज्वलनशील पदार्थ की बुकिंग कर इसे कर्मचारी द्वारा ट्रेन में लोड करना था. बुकिंग कराने वाले ने सामान की सही जानकारी नहीं दी थी. उसने सामान्य श्रेणी में बुकिंग कराई थी. जांच के दौरान आरपीएफ की टीम ने संबंधित कंपनी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.