लखनऊ : पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर प्रदेश के 71 जिलों में जीएसटी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए सर्वे की कार्रवाई की गई थी. राज्य जीएसटी विभाग को डाटा एनालिसिस एवं इंटेलिजेंस से कर चोरी की शिकायतें मिल रही थीं. इसी सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश जीएसटी विभाग की तरफ से प्रदेश के 71 जनपदों में 248 टीमों के माध्यम से 290 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की थी, जिसकी जांच पड़ताल में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठानों से दस्तावेज बरामद किए गए और माल जब्त कराने के साथ ही जुर्माना भी लगाया गया.
राज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर सुनील राय ने बताया कि प्रदेश भर में एक साथ हुई छापेमारी की कार्रवाई के दौरान 68 करोड़ 85 लाख रुपए के टर्नओवर पर चोरी की गई. इस पूरे मामले में ₹10 करोड़ 16 लाख से अधिक मूल्य के माल को जब्त कराने की कार्रवाई की गई. इसके साथ ही 7 करोड़ 71 लाख रुपए की धनराशि तत्काल मौके पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों की तरफ से टैक्स एवं जुर्माने के रूप में जमा कराने का काम भी किया गया. कर चोरी करने वाले व्यापारिक संस्थानों के खिलाफ जांच आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
राज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर सुनील राय ने बताया कि प्रदेश भर में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई करते हुए कर चोरी की जांच पड़ताल की गई थी. जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई है उनसे जुर्माना वसूलने का भी काम किया गया है. छापेमारी के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों की तरफ से कई अघोषित गोदाम भी प्रकाश में आए हैं. जहां जांच की कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के करीब 1000 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल शामिल था.
यह भी पढ़ें : आगरा, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर प्राइवेट बसों को परमिट नहीं