लखनऊ: चारबाग जीआरपी चौकी के पास ठेकेदार वीरेंद्र को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस को इस घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है. जीआरपी ने घटना को अंजाम देने में सहयोग करने वाली दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार कर लखनऊ लाया गया है.
- 2 जुलाई को ठेकेदार वीरेंद्र सिंह के फोन पर एक महिला का कॉल आया था.
- जब वह चारबाग जीआरपी चौकी के पास पहुंचे तो पहले से मौजूद अपराधियों ने उन पर गोली चला दी.
- गोली मारने के बाद आरोपी वहां से हवाई फायरिंग करते हुए निकल गए.
- घायल वीरेंद्र को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, उन्हें 3 गोलियां लगी थी.
- गोलीकांड का खुलासा करते हुए जीआरपी ने दो महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
- घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
सीडीआर की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया है. कोलकाता से आरोपियों को यहां लाया गया है. मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है. जिन अपराधियों को पकड़ा गया है वह कई अन्य मामलों में भी वांछित हैं. इनके ऊपर गुडंबा थाने में मुकदमा दर्ज है.
- सौमित्र यादव, पुलिस अधीक्षक