ETV Bharat / state

लखनऊ: कुकरैल नदी के दोनों तरफ बनेगी ग्रीन बेल्ट, मंत्री ने दिए निर्देश - kukrail river

लखनऊ के कुकरैल नदी के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट बनेगी वहीं गोमती नदी के दोनों किनारों पर रोड कनेक्टिविटी की जाएगाी. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने इसके लिए सभी विभागिय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

कुकरैल नाले के दोनों तरफ बनेगी ग्रीन बेल्ट
कुकरैल नाले के दोनों तरफ बनेगी ग्रीन बेल्ट
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 8:28 PM IST

लखनऊ: नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने गोमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर राजधानी लखनऊ के कुकरैल नदी के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट बनाए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने गोमती के किनारों पर शहीद पथ से लेकर आईआईएम तक रोड कनेक्टिविटी शुरू करने के लिए परियोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं.

मंत्री आशुतोष टंडन ने अधिकारियों को दिए निर्देश
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने यह निर्देश शुक्रवार को स्थानीय निकाय निदेशालय में हुई विभागीय अधिकारियों की बैठक में दिए हैं. बैठक में मंत्री टंडन ने सौन्दर्यीकरण, ट्रैफिक सुधार और स्मार्ट सिटी विजन को लेकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए.

बैठक करते हुए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन
बैठक करते हुए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन

ग्रीन बेल्ट तैयार करने के लिए योजना बनाने के निर्देश
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कुकरैल नदी के पानी के ट्रीटमेंट और उसमें गिरने वाले नालों के डायवर्जन को लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर कुकरैल नदी के दोनों तटों के सौन्दर्यीकरण के संबंध में ग्रीन बेल्ट विकसित करने के लिए भी विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए. उन्होंने आशुतोष टंडन ने कुकरैल नदी के दोनों तटों से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए हैं.

डायवर्जन के निर्माण की कार्य योजना
डायवर्जन के निर्माण की कार्य योजना

यहां तक होगी रोड कनेक्टिविटी
लखनऊ शहर में ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए मंत्री टंडन ने गोमती नदी के दोनों किनारे पर शहीद पथ से आईआईएम रोड तक रोड कनेक्टिविटी की परियोजना को शीघ्रता से मूर्त रूप देने के निर्देश दिए। है. मंत्री ने समय से परियोजनाओं को पूरा करने के लिए उन्हें छोटे-छोटे फेज में शुरू किया जाए. नगर की मुख्य सडकों पर गलत ढंग से होने वाले डायवर्जन को चिन्हित कर उन स्थानों पर सही डायवर्जन के निर्माण की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम को दिखाया जाएगा विस्तृत प्रस्ताव
नगर विकास मंत्री ने बैठक के दौरान हुए प्रस्तुतिकरण को विस्तृत ढंग से तैयार करने के निर्देश दिए ताकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने इन्हें प्रस्तुत किया जा सके. बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग दीपक कुमार, सचिव, नगर विकास विभाग अनुराग यादव, मिशन निदेशक-(अमृत/एसबीएम) नगरीय निकाय निदेशालय, लखनऊ, प्रबंध निदेशक-उत्तर प्रदेश जल निगम, जिलाधिकारी लखनऊ उपाध्यक्ष-लखनऊ विकास प्राधिकरण अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त नगर निगम, लखनऊ अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य अभियन्ता, लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

लखनऊ: नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने गोमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर राजधानी लखनऊ के कुकरैल नदी के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट बनाए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने गोमती के किनारों पर शहीद पथ से लेकर आईआईएम तक रोड कनेक्टिविटी शुरू करने के लिए परियोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं.

मंत्री आशुतोष टंडन ने अधिकारियों को दिए निर्देश
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने यह निर्देश शुक्रवार को स्थानीय निकाय निदेशालय में हुई विभागीय अधिकारियों की बैठक में दिए हैं. बैठक में मंत्री टंडन ने सौन्दर्यीकरण, ट्रैफिक सुधार और स्मार्ट सिटी विजन को लेकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए.

बैठक करते हुए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन
बैठक करते हुए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन

ग्रीन बेल्ट तैयार करने के लिए योजना बनाने के निर्देश
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कुकरैल नदी के पानी के ट्रीटमेंट और उसमें गिरने वाले नालों के डायवर्जन को लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर कुकरैल नदी के दोनों तटों के सौन्दर्यीकरण के संबंध में ग्रीन बेल्ट विकसित करने के लिए भी विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए. उन्होंने आशुतोष टंडन ने कुकरैल नदी के दोनों तटों से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए हैं.

डायवर्जन के निर्माण की कार्य योजना
डायवर्जन के निर्माण की कार्य योजना

यहां तक होगी रोड कनेक्टिविटी
लखनऊ शहर में ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए मंत्री टंडन ने गोमती नदी के दोनों किनारे पर शहीद पथ से आईआईएम रोड तक रोड कनेक्टिविटी की परियोजना को शीघ्रता से मूर्त रूप देने के निर्देश दिए। है. मंत्री ने समय से परियोजनाओं को पूरा करने के लिए उन्हें छोटे-छोटे फेज में शुरू किया जाए. नगर की मुख्य सडकों पर गलत ढंग से होने वाले डायवर्जन को चिन्हित कर उन स्थानों पर सही डायवर्जन के निर्माण की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम को दिखाया जाएगा विस्तृत प्रस्ताव
नगर विकास मंत्री ने बैठक के दौरान हुए प्रस्तुतिकरण को विस्तृत ढंग से तैयार करने के निर्देश दिए ताकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने इन्हें प्रस्तुत किया जा सके. बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग दीपक कुमार, सचिव, नगर विकास विभाग अनुराग यादव, मिशन निदेशक-(अमृत/एसबीएम) नगरीय निकाय निदेशालय, लखनऊ, प्रबंध निदेशक-उत्तर प्रदेश जल निगम, जिलाधिकारी लखनऊ उपाध्यक्ष-लखनऊ विकास प्राधिकरण अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त नगर निगम, लखनऊ अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य अभियन्ता, लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.