ETV Bharat / state

लखनऊ: दशहरी आम के बाद दशहरी कलम की हुई शुरुआत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में दशहरी आमों के बाद अब दशहरी आम की कलमों को तैयार किया गया है, जिसे खरीदने के लिए विभिन्न प्रदेशों से व्यापारी पहुंच रहे हैं.

नर्सरी में तैयार कलम.
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 11:53 AM IST

लखनऊ: दशहरी आम की कलम का कारोबार शुरू हो चुका है. पूरे देश के विभिन्न प्रदेशों से व्यापारी दशहरी आम की विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लेने के लिए मलिहाबाद पहुंचने लगे है.

दशहरी कलम के बारे में जानकारी देते नर्सरी संचालक.

दशहरी आम के बाद अब दशहरी कलम-

  • दशहरी आम के बाद अब दशहरी की कलम पूरे भारतवर्ष में अपने जलवे बिखेरने को लगभग तैयार हो चुकी है.
  • मलिहाबाद क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के आम, अमरूद, पपीता, नींबू और कटहल सहित दर्जनों प्रकार के फलों की कलम बिक्री के लिए तैयार हो चुकी है.
  • देशभर में बागवानी के शौकीनों का मलिहाबाद पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
  • नर्सरी में आम की कलम को खोदकर पिंडा बनाने का सिलसिला शुरू हो गया है.
  • प्रदेश के अन्य जिलों से बागवानी के शौकीन लोग नर्सरी पहुंचकर खरीददारी शुरू कर चुके हैं.

पूरे देश से बागवानी के शौकीन लोग मलिहाबाद पहुंच चुके हैं और नर्सरी में आम की पौध खुदकर बिक्री के लिए तैयार हो चुकी है. यहां पर आम की विभिन्न प्रजातियों के पेड़ बागवानी के शौकीनों के लिए उपलब्ध हैं.
रामकिशोर सैनी, जय अंबे नर्सरी के संचालक

वह प्रत्येक वर्ष मलिहाबाद में जय अंबे नर्सरी से आम की पौध खरीदकर लोग ले जाते हैं. राजस्थान में मलिहाबाद के आम के पेड़ बहुत अच्छी तरीके से ग्रोथ करते हैं.
कप्तान गुर्जर, राजस्थान से पहुंचे व्यापारी

लखनऊ: दशहरी आम की कलम का कारोबार शुरू हो चुका है. पूरे देश के विभिन्न प्रदेशों से व्यापारी दशहरी आम की विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लेने के लिए मलिहाबाद पहुंचने लगे है.

दशहरी कलम के बारे में जानकारी देते नर्सरी संचालक.

दशहरी आम के बाद अब दशहरी कलम-

  • दशहरी आम के बाद अब दशहरी की कलम पूरे भारतवर्ष में अपने जलवे बिखेरने को लगभग तैयार हो चुकी है.
  • मलिहाबाद क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के आम, अमरूद, पपीता, नींबू और कटहल सहित दर्जनों प्रकार के फलों की कलम बिक्री के लिए तैयार हो चुकी है.
  • देशभर में बागवानी के शौकीनों का मलिहाबाद पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
  • नर्सरी में आम की कलम को खोदकर पिंडा बनाने का सिलसिला शुरू हो गया है.
  • प्रदेश के अन्य जिलों से बागवानी के शौकीन लोग नर्सरी पहुंचकर खरीददारी शुरू कर चुके हैं.

पूरे देश से बागवानी के शौकीन लोग मलिहाबाद पहुंच चुके हैं और नर्सरी में आम की पौध खुदकर बिक्री के लिए तैयार हो चुकी है. यहां पर आम की विभिन्न प्रजातियों के पेड़ बागवानी के शौकीनों के लिए उपलब्ध हैं.
रामकिशोर सैनी, जय अंबे नर्सरी के संचालक

वह प्रत्येक वर्ष मलिहाबाद में जय अंबे नर्सरी से आम की पौध खरीदकर लोग ले जाते हैं. राजस्थान में मलिहाबाद के आम के पेड़ बहुत अच्छी तरीके से ग्रोथ करते हैं.
कप्तान गुर्जर, राजस्थान से पहुंचे व्यापारी

Intro:पूरी दुनिया को अपने स्वाद का दीवाना बनाने वाला दशहरी आम का सीजन लगभग समाप्त हो चुका है साथ ही दशहरी आम की कलम का कारोबार शुरू हो चुका है पूरे देश के विभिन्न प्रदेशों से व्यापारी दशहरी आम की विभिन्न प्रजातियों की पेड़ लेने के लिए मलिहाबाद पहुंचने लगे।


Body:वीओ,1. दशहरी आम के बाद अब दशहरी की कलम पूरे भारतवर्ष में अपने जलवे बिखेरने को लगभग तैयार हो चुकी मलिहाबाद क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के आम अमरूद पपीता नींबू कटहल सहित दर्जनों प्रकार के फलों की कलम बिक्री के लिए तैयार हो चुकी है देश भर में बागवानी के शौकीनों का मलिहाबाद पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है नर्सरी में आम की कलम को खोदकर पिंडा बनाने का सिलसिला शुरू हो गया है सप्ताह भर के अंदर कलम की बिक्री काफी तेजी से शुरू हो जाएगी वह इक्का-दुक्का व्यापारियों के आने की शुरुआत हो चुकी है साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों से बागवानी के शौकीन लोग नर्सरी पहुंचकर कल की खरीददारी शुरू कर चुके हैं वहीं जानकारों के अनुसार पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष आम की कलम महंगी बिकने के आसार प्रबल दिख रहे हैं अगर सप्ताहांत बारिश होती रही तो कलम खुद ने में भी परेशानी नहीं होगी और बाग लगाने में भी पेड़ अच्छे चलेंगे।

बाईट,1. जय अंबे नर्सरी के संचालक रामकिशोर सैनी ने बताया पूरे देश से बागवानी के शौकीन लोग मलिहाबाद पहुंच चुके हैं और नर्सरी में आम की पौध खुद कर बिक्री के लिए तैयार हो चुकी यहां पर आम की विभिन्न प्रजातियों के पेड़ बागवानी के शौकीनों के लिए उपलब्ध हैं।

बाईट,2. अजमेर राजस्थान से पहुंचे व्यापारी कप्तान गुर्जर ने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष मलिहाबाद जय अंबे नर्सरी से आम की पौध खरीदकर ले जाते और राजस्थान में मलिहाबाद के आम के पेड़ बहुत अच्छी तरीके से ग्रोथ करते हैं।


Conclusion:देश और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बागवानी के शौकीनों का मलिहाबाद पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है व्यापारियों का मानना है कि मलिहाबाद की कलम अन्य जगहों की अपेक्षा काफी अच्छी चलती है।

आशीष पाण्डेय मलिहाबाद
8896269890
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.