ETV Bharat / state

निर्वाचित महिला प्रधानों को विश्वविद्यालय से जोड़ें कुलपति:आनंदीबेन पटेल - महिला प्रधानों को प्रशिक्षण

निर्वाचित महिला प्रधानों को विश्वविद्यालयों से जोड़ कर उन्हें प्रशिक्षित किए जाने के लिए प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देश दिया है. उन्होंने वर्चुअल माध्यम से बैठक कर महिला सशक्तीकरण के साथ-साथ आडिट आपत्तियों, शैक्षणिक पदों पर भर्ती में पूर्ण पारदर्शिता, विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों, शैक्षणिक उपाधियों का समयबद्ध वितरण, नयी शिक्षा नीति तथा विश्वविद्यालयों में अकादमिक सत्र शुरू किये जाने के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की.

आनंदीबेन पटेल
आनंदीबेन पटेल
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 9:49 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल(governor anandiben patel ) ने मंगलवार को प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देश दिए कि वे निर्वाचित महिला ग्राम प्रधानों को विश्वविद्यालय से जोड़ें. साथ ही उन्होंने कहा कि महिला ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर ग्राम सभा के विभिन्न कार्यों जैसे टीकाकरण, शिक्षा, पोषण, स्वावलंबन, स्वच्छता आदि कार्यों के लिये प्रेरित करें. जिससे वे अपनी ग्राम सभा का चौमुखी विकास कर सकें.

राज्यपाल ने की विश्वविद्यालयों के कामकाज की समीक्षा
राज्यपाल ने मंगलवार को राजभवन से महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय(mahatma jyotiba phule rohilkhand university), बरेली तथा बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(university of agriculture and technology) के कुलपतियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक(review meeting) की. इसमें उन्होंने विश्वविद्यालयों के कुलपति से कहा कि सभी विश्वविद्यालय कोविड टीकाकरण(covid vaccination) को शीर्ष प्राथमिकता देते हुये अपने समस्त स्टफ तथा उनके परिजनों का टीकाकरण करायें. साथ ही निकटवर्ती ग्रामों में टीकाकरण के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करें.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की समीक्षा.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की समीक्षा.


अध्ययन केंद्रों पर दें महिला प्रधानों को प्रशिक्षण
राज्यपाल ने कहा कि अब तक जो महिलायें केवल घर का काम करती थीं, अब वे ग्राम प्रधान बनी है. इसलिए ग्राम सभा से जुड़े समस्त विकास कार्यों की जानकारी उन्हें देने के लिये विश्वविद्यालय अपने महिला अध्ययन केंद्रो के माध्यम से प्रशिक्षण दें. ताकि वे अपनी ग्राम सभा के प्राथमिक स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुदृृढ़ कर सकें. साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ अपनी ग्राम सभा के लोगों को दिला सकें और अपनी ग्राम सभा को क्षयरोग एवं कुपोषण मुक्त करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकें. उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय महिलाओं को कृषि के साथ-साथ ग्रामीण विकास के विभिन्न पहलुओं तथा योजनाओं की भी जानकारी दें, ताकि वे अपने गांव में उन्हें लागू कर सकें.

विश्वविद्यालयों के कामों की ली जानकारी.
विश्वविद्यालयों के कामों की ली जानकारी.


कार्यों में लाएं पारदर्शिता एवं गुणवत्ता
राज्यपाल ने इस अवसर पर महिला सशक्तीकरण के साथ-साथ आडिट आपत्तियों, शैक्षणिक पदों पर भर्ती में पूर्ण पारदर्शिता, विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों, शैक्षणिक उपाधियों का समयबद्ध वितरण, नयी शिक्षा नीति तथा विश्वविद्यालयों में अकादमिक सत्र शुरू किये जाने के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की. साथ ही निर्देश दिये की सभी कार्य नियमानुसार पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ किये जाएं.

शुरू करें योग एवं वन महोत्सव की तैयारी
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने निर्देश देते हुए कहा कि आगामी वन महोत्सव तथा योग दिवस की तैयारियां अभी से शुरू कर दें, ताकि पौधरोपण के लिये पौधों की भी व्यवस्था समय से सुनिश्चित हो सके और लक्ष्य को पूरा किया जा सके. इस कार्य के लिए विश्वविद्यालय सम्बद्ध महाविद्यालय को भी निर्देशित करें. बैठक में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज जानी, विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए.


इसे भी पढ़ें- नाखून बदले-बदले लगें तो हो जाएं सावधान, कहीं कोविड तो नहीं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल(governor anandiben patel ) ने मंगलवार को प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देश दिए कि वे निर्वाचित महिला ग्राम प्रधानों को विश्वविद्यालय से जोड़ें. साथ ही उन्होंने कहा कि महिला ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर ग्राम सभा के विभिन्न कार्यों जैसे टीकाकरण, शिक्षा, पोषण, स्वावलंबन, स्वच्छता आदि कार्यों के लिये प्रेरित करें. जिससे वे अपनी ग्राम सभा का चौमुखी विकास कर सकें.

राज्यपाल ने की विश्वविद्यालयों के कामकाज की समीक्षा
राज्यपाल ने मंगलवार को राजभवन से महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय(mahatma jyotiba phule rohilkhand university), बरेली तथा बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(university of agriculture and technology) के कुलपतियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक(review meeting) की. इसमें उन्होंने विश्वविद्यालयों के कुलपति से कहा कि सभी विश्वविद्यालय कोविड टीकाकरण(covid vaccination) को शीर्ष प्राथमिकता देते हुये अपने समस्त स्टफ तथा उनके परिजनों का टीकाकरण करायें. साथ ही निकटवर्ती ग्रामों में टीकाकरण के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करें.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की समीक्षा.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की समीक्षा.


अध्ययन केंद्रों पर दें महिला प्रधानों को प्रशिक्षण
राज्यपाल ने कहा कि अब तक जो महिलायें केवल घर का काम करती थीं, अब वे ग्राम प्रधान बनी है. इसलिए ग्राम सभा से जुड़े समस्त विकास कार्यों की जानकारी उन्हें देने के लिये विश्वविद्यालय अपने महिला अध्ययन केंद्रो के माध्यम से प्रशिक्षण दें. ताकि वे अपनी ग्राम सभा के प्राथमिक स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुदृृढ़ कर सकें. साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ अपनी ग्राम सभा के लोगों को दिला सकें और अपनी ग्राम सभा को क्षयरोग एवं कुपोषण मुक्त करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकें. उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय महिलाओं को कृषि के साथ-साथ ग्रामीण विकास के विभिन्न पहलुओं तथा योजनाओं की भी जानकारी दें, ताकि वे अपने गांव में उन्हें लागू कर सकें.

विश्वविद्यालयों के कामों की ली जानकारी.
विश्वविद्यालयों के कामों की ली जानकारी.


कार्यों में लाएं पारदर्शिता एवं गुणवत्ता
राज्यपाल ने इस अवसर पर महिला सशक्तीकरण के साथ-साथ आडिट आपत्तियों, शैक्षणिक पदों पर भर्ती में पूर्ण पारदर्शिता, विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों, शैक्षणिक उपाधियों का समयबद्ध वितरण, नयी शिक्षा नीति तथा विश्वविद्यालयों में अकादमिक सत्र शुरू किये जाने के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की. साथ ही निर्देश दिये की सभी कार्य नियमानुसार पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ किये जाएं.

शुरू करें योग एवं वन महोत्सव की तैयारी
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने निर्देश देते हुए कहा कि आगामी वन महोत्सव तथा योग दिवस की तैयारियां अभी से शुरू कर दें, ताकि पौधरोपण के लिये पौधों की भी व्यवस्था समय से सुनिश्चित हो सके और लक्ष्य को पूरा किया जा सके. इस कार्य के लिए विश्वविद्यालय सम्बद्ध महाविद्यालय को भी निर्देशित करें. बैठक में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज जानी, विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए.


इसे भी पढ़ें- नाखून बदले-बदले लगें तो हो जाएं सावधान, कहीं कोविड तो नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.