ETV Bharat / state

लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मिशन शक्ति का किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश में नवरात्रि के अवसर पर महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन यानी शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ से मिशन शक्ति का शुभारंभ किया. वहीं सीएम योगी ने बलरामपुर से इस अभियान की शुरुआत की. यह अभियान आगामी छह महीने तक चलेगा.

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 3:55 PM IST

आनंदीबेन पटेल ने मिशन शक्ति का किया शुभारंभ
आनंदीबेन पटेल ने मिशन शक्ति का किया शुभारंभ

लखनऊ: महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों की सुरक्षा के सम्मान-स्वालंबन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर से मिशन शक्ति का शुभारंभ किया. नवरात्र के पहले दिन शनिवार को राज्यपाल ने पिंक पेट्रोल वाहनों को राजभवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रदेश भर में यह अभियान छह माह तक चलाया जाएगा.

शारदीय से वासंतिक नवरात्र के बीच 17 अक्टूबर से अप्रैल 2021 तक मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की गई. सीएम योगी ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए मिशन शक्ति का शुभारंभ किया. यह अभियान आगामी साल के अप्रैल माह तक हर महीने एक-एक सप्ताह के लिए चलाया जाएगा.

महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से प्रदेश भर में संयुक्त रूप से इस अभियान को चलाया जा रहा है. इस मिशन के तहत प्रदेश की 24 करोड़ जनता तक पहुंचकर उन्हें महिलाओं और बच्चों से संबंधित मुद्दों पर जागरूक किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

17 से 25 अक्टूबर के बीच चलेगा प्रथम चरण
मिशन शक्ति अभियान का प्रथम चरण 17 से 25 अक्टूबर के बीच चलाया जाएगा. इसके तहत लैंगिक आधारित संवेदीकरण कार्यक्रम, वेबिनार, आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण, कार्यशाला, काॅरपोरेट एक्टिविटी, वाॅयस मैसेज, साक्षात्कार, प्रशिक्षण, दुर्गा पूजा पंडालों में कार्यक्रम, पुलिस थानों में कार्यक्रम, ग्रामीण स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम समेत नुक्कड़ नाटक किया जाएगा. 18 अक्टूबर को महिला नगर पंचायत अध्यक्ष, महिला ग्राम प्रधान, महिला पार्षद व स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे वर्चुअल संवाद करेंगे.

इन कार्यक्रमों का हुआ शुभारंभ
मिशन शक्ति के शुभारंभ के अवसर पर 'लोगो' का अनावरण, 112 और 1090 एकीकृत सेवा का शुभारंभ, डाटा विश्लेषिकी केंद्र, साइबर फोरेंसिक सेंटर का लोकार्पण, पिंक बूथ का शुभारंभ, सेफ सिटी गैलरी का उद्घाटन, ऑनलाइन फैमिली काउंसिलिंग का शुभारंभ, क्रेच का शुभारंभ, ऑपरेशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

जागरूकता के लिए एलईडी वैन रवाना
राजधानी के विक्रमादित्य मार्ग से महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह और मंडलायुक्त रंजन कुमार ने आठ एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन एलईडी वैन के माध्यम से मिशन शक्ति के प्रति महिलाओं को जागरूक किया जाएगा. मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि मिशन के तहत प्रदेश की जनता तक पहुंचकर उन्हें महिलाओं और बच्चों से संबंधित मुद्दों पर जागरूक किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

महिलाओं को बांटी बेबी किट
कलेक्टेट परिसर के सभागार में प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना व डीएम अभिषेक प्रकाश ने मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान मंत्री सुरेश खन्ना ने कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत पांच लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पांच महिलाओं को बेबी किट, राष्टीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत दो लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और एनइारएनएत योजना के तहत चेक व पांच हाईस्कूल और पांच इंटर की छात्राओं को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया.

आत्मनिर्भर बनने का दिया जाएगा प्रशिक्षण
बताया जा रहा है कि प्रथम चरण में इस अभियान को जागरूकता आधारित रखा जाएगा. इसके बाद द्वितीय चरण में मिशन शक्ति के इन्फोर्समेंट पर जोर दिया जाएगा. 180 दिवसीय इस अभियान के दौरान प्रदेश के सभी 75 जिलों, 521 ब्लाॅकों, 59 हजार पंचायतों, 630 शहरी निकायों और 1535 थानों के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूक किया जाएगा. इस विशेष अभियान में स्थानीय स्तर, सामाजिक संगठन, विभिन्न महिला संगठनों, मीडिया और जागरूक समाज सेवियों का चयन कर एक समिति बनाई जाएगी. प्रत्येक जनपद से 100 रोल मॉडल का चयन किया जाएगा.

महिला एवं बाल अपराध में मजबूत हो पैरवी: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि महिला एवं बाल अपराध की मॉनिटरिंग के लिए जनपद स्तर पर कमेटी सक्रिय रहनी चाहिए. पॉक्सो व महिला अपराध से संबंधित वादों के न्यायालय से निस्तारण की प्राथमिकता दी जाए. प्रत्येक अभियोजन अधिकारी की जवाबदेही तय की जाए. साथ ही प्रत्येक मामले में समयबद्ध रूप से चार्जशीट दाखिल कराया जाना सुनिश्चित किया जाए.

उन्होंने कहा कि नारी सुरक्षा से संबंधित समस्त विभागों को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्राप्त शिकायतों में पीड़िता शिकायतकर्ता की पूर्ण संतुष्टि के स्तर तक कार्रवाई को गतिमान रखा जाए. इसी तरह पुलिस विभाग के अंतर्गत 1090 एवं यूपी 112 द्वारा एक साथ मिलकर पीड़ित की शिकायतों का प्रभावी ढंग से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए. सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित किया जाना एक अच्छी पहल है और इसे राज्य के समस्त 1535 थानों में स्थापित किया जाएगा.

लखनऊ: महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों की सुरक्षा के सम्मान-स्वालंबन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर से मिशन शक्ति का शुभारंभ किया. नवरात्र के पहले दिन शनिवार को राज्यपाल ने पिंक पेट्रोल वाहनों को राजभवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रदेश भर में यह अभियान छह माह तक चलाया जाएगा.

शारदीय से वासंतिक नवरात्र के बीच 17 अक्टूबर से अप्रैल 2021 तक मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की गई. सीएम योगी ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए मिशन शक्ति का शुभारंभ किया. यह अभियान आगामी साल के अप्रैल माह तक हर महीने एक-एक सप्ताह के लिए चलाया जाएगा.

महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से प्रदेश भर में संयुक्त रूप से इस अभियान को चलाया जा रहा है. इस मिशन के तहत प्रदेश की 24 करोड़ जनता तक पहुंचकर उन्हें महिलाओं और बच्चों से संबंधित मुद्दों पर जागरूक किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

17 से 25 अक्टूबर के बीच चलेगा प्रथम चरण
मिशन शक्ति अभियान का प्रथम चरण 17 से 25 अक्टूबर के बीच चलाया जाएगा. इसके तहत लैंगिक आधारित संवेदीकरण कार्यक्रम, वेबिनार, आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण, कार्यशाला, काॅरपोरेट एक्टिविटी, वाॅयस मैसेज, साक्षात्कार, प्रशिक्षण, दुर्गा पूजा पंडालों में कार्यक्रम, पुलिस थानों में कार्यक्रम, ग्रामीण स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम समेत नुक्कड़ नाटक किया जाएगा. 18 अक्टूबर को महिला नगर पंचायत अध्यक्ष, महिला ग्राम प्रधान, महिला पार्षद व स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे वर्चुअल संवाद करेंगे.

इन कार्यक्रमों का हुआ शुभारंभ
मिशन शक्ति के शुभारंभ के अवसर पर 'लोगो' का अनावरण, 112 और 1090 एकीकृत सेवा का शुभारंभ, डाटा विश्लेषिकी केंद्र, साइबर फोरेंसिक सेंटर का लोकार्पण, पिंक बूथ का शुभारंभ, सेफ सिटी गैलरी का उद्घाटन, ऑनलाइन फैमिली काउंसिलिंग का शुभारंभ, क्रेच का शुभारंभ, ऑपरेशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

जागरूकता के लिए एलईडी वैन रवाना
राजधानी के विक्रमादित्य मार्ग से महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह और मंडलायुक्त रंजन कुमार ने आठ एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन एलईडी वैन के माध्यम से मिशन शक्ति के प्रति महिलाओं को जागरूक किया जाएगा. मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि मिशन के तहत प्रदेश की जनता तक पहुंचकर उन्हें महिलाओं और बच्चों से संबंधित मुद्दों पर जागरूक किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

महिलाओं को बांटी बेबी किट
कलेक्टेट परिसर के सभागार में प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना व डीएम अभिषेक प्रकाश ने मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान मंत्री सुरेश खन्ना ने कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत पांच लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पांच महिलाओं को बेबी किट, राष्टीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत दो लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और एनइारएनएत योजना के तहत चेक व पांच हाईस्कूल और पांच इंटर की छात्राओं को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया.

आत्मनिर्भर बनने का दिया जाएगा प्रशिक्षण
बताया जा रहा है कि प्रथम चरण में इस अभियान को जागरूकता आधारित रखा जाएगा. इसके बाद द्वितीय चरण में मिशन शक्ति के इन्फोर्समेंट पर जोर दिया जाएगा. 180 दिवसीय इस अभियान के दौरान प्रदेश के सभी 75 जिलों, 521 ब्लाॅकों, 59 हजार पंचायतों, 630 शहरी निकायों और 1535 थानों के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूक किया जाएगा. इस विशेष अभियान में स्थानीय स्तर, सामाजिक संगठन, विभिन्न महिला संगठनों, मीडिया और जागरूक समाज सेवियों का चयन कर एक समिति बनाई जाएगी. प्रत्येक जनपद से 100 रोल मॉडल का चयन किया जाएगा.

महिला एवं बाल अपराध में मजबूत हो पैरवी: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि महिला एवं बाल अपराध की मॉनिटरिंग के लिए जनपद स्तर पर कमेटी सक्रिय रहनी चाहिए. पॉक्सो व महिला अपराध से संबंधित वादों के न्यायालय से निस्तारण की प्राथमिकता दी जाए. प्रत्येक अभियोजन अधिकारी की जवाबदेही तय की जाए. साथ ही प्रत्येक मामले में समयबद्ध रूप से चार्जशीट दाखिल कराया जाना सुनिश्चित किया जाए.

उन्होंने कहा कि नारी सुरक्षा से संबंधित समस्त विभागों को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्राप्त शिकायतों में पीड़िता शिकायतकर्ता की पूर्ण संतुष्टि के स्तर तक कार्रवाई को गतिमान रखा जाए. इसी तरह पुलिस विभाग के अंतर्गत 1090 एवं यूपी 112 द्वारा एक साथ मिलकर पीड़ित की शिकायतों का प्रभावी ढंग से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए. सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित किया जाना एक अच्छी पहल है और इसे राज्य के समस्त 1535 थानों में स्थापित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.