लखनऊः राज्यपाल ने सीएम सहित सभी मंत्रियों को कल रात्रिभोज पर बुलाया है. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ सहित मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया है. राजभवन के सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद रात्रिभोज का आयोजन किया गया है.
शपथ ग्रहण के बाद राजभवन में रात्रिभोज का आयोजन नहीं हो सका था. जिसके बाद अब कल गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित अन्य सभी मंत्रिमंडल के सदस्यों को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया है.
इसे भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, खाद्य प्रसंस्करण नीति बनाएंगे, सिंगल विंडो सिस्टम होगा शुरू
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप