लखनऊ: 73वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लोगों के सुखी और स्वस्थ जीवन की कामना की है.
सीएम योगी ने ट्वीट करके कहा है कि सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हमारा गणतंत्र, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों व भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी विविधता में एकता की समेकित अभिव्यक्ति है. आइए, हम 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण हेतु संकल्पित हों. जय हिंद!
-
सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमारा गणतंत्र, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों व भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी विविधता में एकता की समेकित अभिव्यक्ति है।
आइए, हम 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण हेतु संकल्पित हों।
जय हिंद!
">सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 25, 2022
हमारा गणतंत्र, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों व भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी विविधता में एकता की समेकित अभिव्यक्ति है।
आइए, हम 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण हेतु संकल्पित हों।
जय हिंद!सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 25, 2022
हमारा गणतंत्र, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों व भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी विविधता में एकता की समेकित अभिव्यक्ति है।
आइए, हम 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण हेतु संकल्पित हों।
जय हिंद!
राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधान भवन के बाहर परेड समारोह का आयोजन किया गया. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने झंडारोहण करते हुए परेड की सलामी ली. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल की अगवानी की. पीएसी बटालियन के जवानों ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस अवसर पर सेना और शासन के बड़े अफसर भी उपस्थित रहे.
-
73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर... https://t.co/ChnLD6HdMn
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर... https://t.co/ChnLD6HdMn
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 26, 202273वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर... https://t.co/ChnLD6HdMn
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 26, 2022
इसे भी पढे़ं- Republic Day Parade 2022 Live: राफेल से सुखोई तक दिखाएंगे शौर्य, काशी विश्वनाथ की झांकी भी आएगी नजर
राजभवन में भगवान शिव की भव्य प्रतिमा का राज्यपाल ने अनावरण किया
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर राजभवन परिसर में भगवान शिव की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया. भगवान शिव की यह भव्य प्रतिमा 4 फुट ऊंची है, जो ग्रेनाइट के 10 फुट लम्बे और 7 फुट चौड़े चबूतरे पर लगायी गयी है. प्रतिमा के पृष्ठ में 7 फुट ऊंचे पहाड़ के निर्माण सहित अन्य मनोरम निर्माण किए गए हैं. एक अन्य कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन स्थित राजभवन चिकित्सालय के निकट नवनिर्मित अमूल कूल कार्नर का उद्घाटन किया.
इसके बाद राज्यपाल से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रस्तुतीकरण करने वाले महाराष्ट्र के कलाकारों ने शिष्टाचार भेंट की. साथ ही उन्होंने प्रगतिशील कृषक अवधराम गिरि तथा लोक भारती के संघ प्रमुख के नेतृत्व में कृषकों ने मुलाकात की.राज्यपाल ने उनके द्वारा तैयार किये गये विभिन्न जैविक उत्पादों को अवलोकन भी किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, विशेष सचिव बद्री नाथ सिंह सहित राजभवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे.