ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की बधाई - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रकाश पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. अपने शुभकामना संदेश में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि दीपावली का पर्व भाई-चारे और सद्भाव के माहौल को मजबूत करता है.

दीपावली की बधाई
दीपावली की बधाई
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 7:44 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 8:56 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रकाश पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने सुख-समृद्धि हेतु मंगलकामना व्यक्त की है. वहीं सीएम योगी ने राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की. इस मौके पर उन्होंने राज्यपाल को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं.

राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि दीपों का यह पर्व समृद्धि का प्रतीक है. दीपावली का पर्व सभी लोगों के जीवन में नई खुशियों का संचार करे. उन्होंने कहा कि असली खुशी दूसरों के साथ अपनी खुशी बांटने में ही निहित है. हमें ऐसे पावन अवसरों पर अपने साथ उन्हें भी लेकर चलना चाहिए जो दुःखी तथा जरूरतमंद हों.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात.


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि दीपावली का पर्व भाई-चारे और सद्भाव के माहौल को मजबूत करता है. उन्होंने अभिभावकों तथा बच्चों से विशेष रूप से अपील की है कि खतरनाक एवं तेज आवाज वाले पटाखों से दूर रहें तथा पर्यावरण को देखते हुए रखते हुए सुरक्षात्मक तरीके से बड़ो की उपस्थिति में ग्रीन पटाखे जलाएं. राज्यपाल दीपावली पर्व पर राजभवन में कल पूर्वान्ह 8ः30 से 9ः00 बजे तक वरिष्ठ अधिकारीगण एवं संभ्रांत नागरिकों से भेंट कर बधाई भी देंगी.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दीपोत्सव के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. अपने शुभकामना संदेश में मुुख्यमंत्री ने कहा कि मिल-जुलकर खुशियां बांटने से पर्व का उल्लास बढ़ता है. इसके दृष्टिगत उन्होंने जनप्रतिनिधियों सहित प्रदेश सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों से दीपावली पर समाज के निर्धन और कमजोर वर्गों के लोगों के साथ पर्व की खुशियों में सम्मिलित होने का आह्वान किया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दीपावली पर केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों सहित अन्य जरूरतमंदों के आवास पर पहुंचकर दीप जलाने तथा मिष्ठान वितरित किये जाने से समाज के सभी लोगों के लिए दीपावली का यह पर्व विशेष हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- दिवाली से पहले सीएम की सौगात: आज से मिलेगा पारदर्शी फाइबरयुक्त सिलेंडर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रकाश पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने सुख-समृद्धि हेतु मंगलकामना व्यक्त की है. वहीं सीएम योगी ने राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की. इस मौके पर उन्होंने राज्यपाल को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं.

राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि दीपों का यह पर्व समृद्धि का प्रतीक है. दीपावली का पर्व सभी लोगों के जीवन में नई खुशियों का संचार करे. उन्होंने कहा कि असली खुशी दूसरों के साथ अपनी खुशी बांटने में ही निहित है. हमें ऐसे पावन अवसरों पर अपने साथ उन्हें भी लेकर चलना चाहिए जो दुःखी तथा जरूरतमंद हों.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात.


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि दीपावली का पर्व भाई-चारे और सद्भाव के माहौल को मजबूत करता है. उन्होंने अभिभावकों तथा बच्चों से विशेष रूप से अपील की है कि खतरनाक एवं तेज आवाज वाले पटाखों से दूर रहें तथा पर्यावरण को देखते हुए रखते हुए सुरक्षात्मक तरीके से बड़ो की उपस्थिति में ग्रीन पटाखे जलाएं. राज्यपाल दीपावली पर्व पर राजभवन में कल पूर्वान्ह 8ः30 से 9ः00 बजे तक वरिष्ठ अधिकारीगण एवं संभ्रांत नागरिकों से भेंट कर बधाई भी देंगी.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दीपोत्सव के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. अपने शुभकामना संदेश में मुुख्यमंत्री ने कहा कि मिल-जुलकर खुशियां बांटने से पर्व का उल्लास बढ़ता है. इसके दृष्टिगत उन्होंने जनप्रतिनिधियों सहित प्रदेश सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों से दीपावली पर समाज के निर्धन और कमजोर वर्गों के लोगों के साथ पर्व की खुशियों में सम्मिलित होने का आह्वान किया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दीपावली पर केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों सहित अन्य जरूरतमंदों के आवास पर पहुंचकर दीप जलाने तथा मिष्ठान वितरित किये जाने से समाज के सभी लोगों के लिए दीपावली का यह पर्व विशेष हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- दिवाली से पहले सीएम की सौगात: आज से मिलेगा पारदर्शी फाइबरयुक्त सिलेंडर

Last Updated : Nov 2, 2021, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.