लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दुर्व्यवाहर जागरूकता दिवस पर हीरालाल नगर में स्थित वृद्धा आश्रम भ्रमण किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन की ओर से वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्धजनों के लिए 2 वाशिंग मशीन, 80 बेड सीट, 40 गद्दा, 40 तकिया और 2 गैस चूल्हा भेंट किये.
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम की है. अतः परिवार का मतलब एक दूसरे की सहायता करना तथा एक दूसरे के सुख-दुख में भागीदार बनना है. ऐसे संस्कार हमे अपने बच्चों को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी कारण आज हम यहां अपने राजभवन की 5 बेटियों को लाये है ताकि वे यहां की व्यवस्था तथा रह रहे वृद्धजनों से उनके अनुभव जान सकें. राज्यपाल ने कहा कि यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. यह प्रसन्नता की बात है कि सभी यहां भाई-बहन बनकर एक दूसरे के सुख-दुख के भागीदार बन रहे हैं.
आनंदीबेन पटेल ने कहा कि वृद्धाश्रमों में त्रिस्तरीय व्यवस्था होना चाहिये. अर्थात बाल संरक्षण गृह, संवासनी गृृह तथा वृद्धा आश्रम एक स्थान पर होने से छोटे बच्चों को मां का प्यार एवं दादा-दादी का स्नेह मिलेगा और एक परिवार का वातावरण भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को इस त्रिस्तरीय व्यवस्था पर विचार करना चाहिये. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश समाज कल्याण के निदेशक राकेश कुमार शुक्ला, लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-यूपी में 21 जून से नए नियम के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट, नाइट कर्फ्यू में भी छूट
वहीं, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने शहीद मेमोरियल सोसाइटी द्वारा संचालित सेवार्थ वृद्धा आश्रम पारा राजाजीपुरम लखनऊ में रह रहे वृद्धजनों के लिए 5 कूलर, 25 फोल्ड़िग बेड तथा 1 वाशिंग मशीन भेंट किए. इसके अलावा शहीद मेमोरियल सोसाइटी द्वारा ही संचालित सेवार्थ वृद्धा आश्रम राजाजीपुरम में रह रहे वृद्धजनों के के लिए 1 फ्रिज, 25 फोल्गडिंग बेड तथा 5 कूलर राज्यपाल के विशेष सचिव बद्री नारायाण सिंह ने राजभवन की ओर से भेंट किये गये.