लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को राजभवन में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में नवनियुक्त राज्य मुख्य सूचना आयुक्त भावेश कुमार सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर पूर्व आईपीएस अधिकारी भावेश कुमार सिंह को नियुक्त किए जाने पर सहमति जताई गई थी.
राज्यपाल ने लगाई थी मुहर
बैठक की सहमति के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की थी, जिसके बाद आज उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, राज्य सूचना आयुक्त रचना पाल, सुभाष चन्द्र सिंह, हर्ष वर्धन शाही, अजय कुमार उप्रेती, किरन बाला चौधरी, चन्द्र कान्त पाण्डेय, प्रमोद कुमार तिवारी, नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राजीव कपूर तथा प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार, मंडलायुक्त रंजन कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.