लखनऊ : बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा लगातार विभागीय औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दे रहे हैं.
आज मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय में उन्होंने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने अंडरग्राउंड केबिल के जलने, ट्रांसफर खराब होने और बिजली कटौती की शिकायतों का तत्काल निस्तारण न किए जाने पर नाराजगी भी जताई. उन्होंने राजधानी के कई हिस्सों में बिजली कटौती समेत अन्य शिकायतों का देरी से निस्तारण होने पर नाराजगी जताई.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्यालय में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के तत्काल निस्तारण और बिजली कटौती की समस्या को खत्म करने के निर्देश दिए. वहीं, एमडी मध्यांचल को भी इन समस्याओं के तत्काल निस्तारण के आदेश दिए.
उन्होंने कहा, सभी जनपदों में डिवीजन स्तर और उपकेंद्र स्तर पर लोड की समीक्षा की जाए. इसका टेक्निकल ऑडिट भी कराया जाए. जहां कोई कमी है, उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए. इसके लिए अधीक्षण अभियंता नियमित रूप से उप केंद्र का निरीक्षण करें. फील्ड में लगे हुए ट्रांसफार्मरों की जांच भी कराई जाए. ओवरलोडिंग की समस्या का भी जल्द से जल्द निदान हो क्योंकि उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही सरकार की संतुष्टि है.