लखनऊः उत्तर प्रदेश में लगातार महिलाओं और बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में इन घटनाओं पर लगाम लगाना और बेहतर कानून व्यवस्था उपलब्ध कराना योगी आदित्यनाथ सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के निर्देशों के तहत अपराध पर लगाम लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस जागरूकता अभियान में महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया जाएगा.
17 से 25 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, महिला सशक्तिकरण और सम्मान के लिए 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत महिला एवं बाल अपराध के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान चलाने की रूपरेखा तैयार की गई है. इस अभियान को जमीन पर उतारने और महिलाओं को सशक्त बनाने की जिम्मेदारी अपर पुलिस महानिदेशक वूमेन पावर लाइन नीरा रावत को दी गई है.
शासन की मंशा के अनुसार तैयार किए गए अभियान के तहत तकनीकी, व्यवसायिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, श्रम एवं सेवायोजन, पंचायती राज, ग्राम विकास सूचना एवं जनसंपर्क आदि विभागों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान को ध्यान में रखते हुए 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक पूरे उत्तर प्रदेश में खास अभियान चलाया जाएगा.
विभिन्न विभागों की मदद से महिलाओं को उनके अधिकारों, उनकी सुरक्षा और सरकार द्वारा उनके लिए उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा. साथ ही महिला सशक्तिकरण की ओर काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों और विद्यालयों में अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को भी गुड टच, बैड टच और कानून अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा.