लखनऊ: शासन ने लखनऊ समेत प्रदेश के पांच एआरटीओ पर निलंबन की बड़ी कार्रवाई की है. प्रमुख सचिव परिवहन ने लखनऊ, कन्नौज, फर्रुखाबाद, अमेठी और हमीरपुर के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.
कन्नौज में बर्निंग बस में लापरवाही के चलते एआरटीओ संजय झा को सस्पेंड कर दिया गया है. फर्रुखाबाद के आरटीओ शांति भूषण पांडेय, हमीरपुर के एआरटीओ मोहम्मद हसीब, कन्नौज एआरटीओ संजय झा, लखनऊ एआरटीओ संजय तिवारी और अमेठी एआरटीओ पुष्पांजलि मिश्रा को भी सस्पेंड किया गया है.
बताया जा रहा है कि कन्नौज के एआरटीओ के रहते मोहम्मद हसीब ने फिटनेस में लापरवाही की थी. वहीं कैश बुक मेजरमेंट में लापरवाही के चलते एआरटीओ पुष्पांजलि गौतम पर कार्रवाई की गई है.
लखनऊ: शासन ने पांच ARTO पर की निलंबन की कार्रवाई - लखनऊ समाचार
12:22 January 31
लापरवाही में कार्रवाई की गई है. प्रमुख सचिव परिवहन ने लखनऊ, कन्नौज, फर्रुखाबाद, अमेठी और हमीरपुर के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को सस्पेंड किया है.
12:22 January 31
लापरवाही में कार्रवाई की गई है. प्रमुख सचिव परिवहन ने लखनऊ, कन्नौज, फर्रुखाबाद, अमेठी और हमीरपुर के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को सस्पेंड किया है.
लखनऊ: शासन ने लखनऊ समेत प्रदेश के पांच एआरटीओ पर निलंबन की बड़ी कार्रवाई की है. प्रमुख सचिव परिवहन ने लखनऊ, कन्नौज, फर्रुखाबाद, अमेठी और हमीरपुर के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.
कन्नौज में बर्निंग बस में लापरवाही के चलते एआरटीओ संजय झा को सस्पेंड कर दिया गया है. फर्रुखाबाद के आरटीओ शांति भूषण पांडेय, हमीरपुर के एआरटीओ मोहम्मद हसीब, कन्नौज एआरटीओ संजय झा, लखनऊ एआरटीओ संजय तिवारी और अमेठी एआरटीओ पुष्पांजलि मिश्रा को भी सस्पेंड किया गया है.
बताया जा रहा है कि कन्नौज के एआरटीओ के रहते मोहम्मद हसीब ने फिटनेस में लापरवाही की थी. वहीं कैश बुक मेजरमेंट में लापरवाही के चलते एआरटीओ पुष्पांजलि गौतम पर कार्रवाई की गई है.
-शासन ने लखनऊ समेत प्रदेश के पांच एआरटीओ पर की निलंबन की बड़ी कार्रवाई
-ईटीवी भारत को प्रमुख सचिव परिवहन आरके सिंह ने फोन पर दी जानकारी
-प्रमुख सचिव परिवहन ने लखनऊ, कन्नौज, फर्रुखाबाद, अमेठी और हमीरपुर के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को किया सस्पेंड
-कन्नौज में बर्निंग बस में लापरवाही के चलते एआरटीओ कन्नौज संजय झा को किया सस्पेंड
-फर्रुखाबाद के आरटीओ शांति भूषण पांडेय, हमीरपुर के एआरटीओ मोहम्मद हसीब, कन्नौज एआरटीओ संजय झा, लखनऊ एआरटीओ संजय तिवारी और अमेठी एआरटीओ पुष्पांजलि मिश्रा सस्पेंड
- कन्नौज के एआरटीओ रहते मोहम्मद हसीब ने फिटनेस में की थी लापरवाही
- कैश बुक मेजरमेंट में लापरवाही के चलते एआरटीओ पुष्पांजलि गौतम पर हुई कार्रवाईBody:अखिल पांडेय, लखनऊ 93368 64096Conclusion:अखिल पांडेय, लखनऊ 93368 64096