लखनऊ: होली के अवसर पर शराब के कारोबार पर पूरी तरह से शिकंजा और मॉनिटरिंग करने का राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है. होली के अवसर पर बेची जाने वाली अवैध शराब पर सख्ती के दिशा निर्देश दिए गए हैं. आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि कहीं किसी जगह पर भी अवैध शराब की बिक्री न होने पाए. अगर ऐसा हुआ तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही इस बार होली के पर्व पर शराब की दुकानों पर मोबाइल से रिकॉर्डिंग की जाएगी.
होली पर नहीं बिकेगी शराब
आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी ने इस संबंध में सभी अफसरों को दिशा निर्देश दिए हैं कि फील्डस्तर पर तैनात अधिकारी सघनता से जांच करें. उन्होंने बताया कि होली के पर्व पर शराब की दुकानों की बंदी निर्धारित समय के अनुसार कराते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि बंदी के दौरान शराब की बिक्री नहीं होगी. इसके साथ ही आबकारी विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों को भी यह दिशा निर्देश दिया गया है कि आबकारी दुकानों से अवैध शराब की बिक्री न हो. कहीं से भी अगर इसकी शिकायत मिली तो संबंधित लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास स्थानों पर सघन जांच की जाए, जिससे अवैध परिवहन पर रोक लगाई जाए, इसके अलावा अगर अवैध शराब की बिक्री होती है तो सभी अधिकारी और कर्मचारी मोबाइल से वीडियो और फोटोग्राफी करके व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रेषित करें, जिससे अग्रिम कार्रवाई की जा सके.