लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की शुक्रवार को गला रेतकर हत्या कर दी गई. कमलेश तिवारी की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई. वहीं उनके सीने पर तीन गहरे निशान भी पाए गए. इस मामले को लेकर सरकार ने जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया है.
कमलेश हत्याकांड में एसआईटी टीम का गठन
शुक्रवार नाका कोतवाली क्षेत्र के खुर्शीद बाग स्थित कमलेश तिवारी के कार्यालय पर दो लोग कमलेश तिवारी से मिलने आए. दोनों बदमाश मिठाई के डिब्बे में पिस्टल और चाकू लेकर आए थे.
इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: सड़कों पर उतरे समर्थक, कहा- हत्यारों की 24 घंटे में हो गिरफ्तारी
यहां आरोपियों ने कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी. सूत्रों के अनुसार यह हत्या सोची समझी साजिश बताई जा रही है. इस हत्याकांड की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन किया है.