ETV Bharat / state

अब यूपी में आठवीं तक के सरकारी स्कूल 16 जनवरी तक रहेंगे बंद

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 9:24 PM IST

उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में अब 16 जनवरी तक छुट्टी रहेगी. इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद विभाग की ओर से आदेश जारी किए हैं.

यूपी में सरकारी स्कूल बंद.
यूपी में सरकारी स्कूल बंद.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. यह स्कूल शनिवार से खुलने वाले थे. कोरोना संक्रमण के मौजूदा खतरे और सर्दी को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी छुट्टी बढ़ा दी गई है. बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे. इस दौरान ऑनलाइन कक्षाओं को संचालित करने की छूट रहेगी. गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2021 को सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया था.

इसे भी पढ़ें-यूपी मतदान से पहले जिलों में तैनात होंगे 2016 बैच के 2106 दरोगा!

सरकार की तरफ से भले ही 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश अभी तक जारी किया गया है. लेकिन राजधानी के निजी स्कूलों की तरफ से 16 जनवरी के बाद भी ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की करने का फैसला लिया है. अनऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूलों के स्तर पर सावधानी बरती जा रही है. मौजूदा हालातों को देखते हुए 16 जनवरी तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद कम है. निजी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. इन हालातों में आगे भी ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से भी इस संबंध में आदेश जारी किए जा सकते हैं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. यह स्कूल शनिवार से खुलने वाले थे. कोरोना संक्रमण के मौजूदा खतरे और सर्दी को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी छुट्टी बढ़ा दी गई है. बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे. इस दौरान ऑनलाइन कक्षाओं को संचालित करने की छूट रहेगी. गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2021 को सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया था.

इसे भी पढ़ें-यूपी मतदान से पहले जिलों में तैनात होंगे 2016 बैच के 2106 दरोगा!

सरकार की तरफ से भले ही 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश अभी तक जारी किया गया है. लेकिन राजधानी के निजी स्कूलों की तरफ से 16 जनवरी के बाद भी ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की करने का फैसला लिया है. अनऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूलों के स्तर पर सावधानी बरती जा रही है. मौजूदा हालातों को देखते हुए 16 जनवरी तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद कम है. निजी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. इन हालातों में आगे भी ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से भी इस संबंध में आदेश जारी किए जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.