लखनऊ: कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा आरोग्य सेतु एप का निर्माण किया गया है. इस एप के माध्यम से कोरोना से बचाव के तमाम दिशा-निर्देश समय-समय पर आते रहते हैं. अब इसी कड़ी में इस एप को शासन के आदेश के बाद प्रदेश के सभी सीएमओ के माध्यम से चिकित्साकर्मियों के मोबाइल में डाउनलोड करवाने के निर्देश दिए गए हैं.
इससे कोरोना वायरस से बचाव के तमाम दिशा निर्देश सभी चिकित्साकर्मियों को मिल पाएंगे. इसके लिए शासन द्वारा सभी जिलों के सीएमओ को यह पत्र लिखा गया है, जिसमें सभी सरकारी अस्पतालों में तैनात स्टाफ, नर्स, डॉक्टर सहित सभी को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा.
इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों के सीएमओ को एक पत्र जारी कर यह आदेश साझा किया गया है. एप जिस व्यक्ति के मोबाइल में होगा यदि वह व्यक्ति किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है तो एप के जरिए तुरंत मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा.
सीएमओ के आदेश के बाद अस्पताल में तैनात 80% डोनेट सहित अन्य कर्मचारियों के मोबाइल में यह डाउनलोड करवाया गया है. वहीं अन्य कर्मचारियों को एप इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया गया है.
इस आदेश के बाद प्रदेश के सभी सीएमओ से यह कहा गया है कि वे जिले में कार्यरत सभी सीएचसी,पीएचसी और अस्पतालों में तैनात सहित सभी कर्मचारियों के मोबाइल में ऐप डाउनलोड करवाएं.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: देर तक सोने से बिगड़ सकती है बायोलॉजिकल क्लॉक, इन बातों का रखें ध्यान