ETV Bharat / state

सम्मान निधि के नाम पर किसानों को धोखा दे रही सरकार: आप - uttar pradesh news in hindi

सभाजीत सिंह ने प्रदेश में बकाया गन्ना मूल्य को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा. कहा कि अकेले प्रदेश में ही किसानों का हजारों करोड़ों रुपये का गन्ना मूल्य बकाया है. किसान भुगतान मांगने के लिए सड़क पर आ रहे हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं.

सम्मान निधि के नाम पर किसानों को धोखा दे रही सरकार
सम्मान निधि के नाम पर किसानों को धोखा दे रही सरकार
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 8:13 PM IST

लखनऊ : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सोमवार को बयान जारी कर मोदी सरकार पर सम्मान निधि के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया. केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के नाम पर 4720 करोड़ बांटने की तैयारी पर तंज कसा. कहा कि पहले सरकार किसानों के डेथ वारंट के रूप में उन पर थोपा गया काला कानून वापस ले.

सभाजीत सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों का हितैषी बनने का नाटक कर रही है. एक तरफ कई महीनों से देश का किसान दिल्ली सीमा पर काले कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठा है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार उनको अनदेखा करके किसानों की शुभचिंतक बनने के लिए दिखावा कर रही है.

4720 करोड़ की किसान सम्मान निधि बांटने की तैयारी अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे किसानों के आंदोलन का उपहास है. किसानों की आय दोगुनी करने का झांसा देकर सत्ता में आए मोदी अब उन पर काले कृषि कानून थोप कर उन्हें पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें : मुलायम को मुल्ला कहलाने में भी दिक्कत नहीं थी तो अखिलेश अब्बाजान पर क्यों बिफरे : मोहसिन रजा

सबसे दुखद बात यह है कि महीनों से जारी इस आंदोलन में अब तक सैकड़ों किसान अपना सर्वोच्च बलिदान कर चुके हैं. आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों का सम्मान किया जाना चाहिए. किसानों की शहादत का अपमान करने वाले भला उनका सम्मान क्या करेंगे.

सभाजीत सिंह ने प्रदेश में बकाया गन्ना मूल्य को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा. कहा कि अकेले प्रदेश में ही किसानों का हजारों करोड़ों रुपये का गन्ना मूल्य बकाया है. किसान भुगतान मांगने के लिए सड़क पर आ रहे हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं.

भाजपा नेतृत्व को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या यही किसानों का सम्मान करने का उनका तरीका है. किसानों के कल्याण की झूठी बातें करने वाली इस सरकार को बताना चाहिए कि आखिर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें आज तक लागू क्यों नहीं की गईं.

सभाजीत सिंह ने कहा कि देश का किसान भाजपा की असलियत से वाकिफ हो चुका है. प्रदेश के किसान भाजपा की करणी का हिसाब-किताब विधानसभा चुनाव में करने को तैयार हैं. भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के कारण विधानसभा चुनाव में बूथ पर एक-एक वोट के लिए भाजपा को तरसना होगा. प्रदेश के अन्नदाता अपनी वोट से सरकार द्वारा हो रहे अपमान का बदला लेंगे.

लखनऊ : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सोमवार को बयान जारी कर मोदी सरकार पर सम्मान निधि के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया. केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के नाम पर 4720 करोड़ बांटने की तैयारी पर तंज कसा. कहा कि पहले सरकार किसानों के डेथ वारंट के रूप में उन पर थोपा गया काला कानून वापस ले.

सभाजीत सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों का हितैषी बनने का नाटक कर रही है. एक तरफ कई महीनों से देश का किसान दिल्ली सीमा पर काले कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठा है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार उनको अनदेखा करके किसानों की शुभचिंतक बनने के लिए दिखावा कर रही है.

4720 करोड़ की किसान सम्मान निधि बांटने की तैयारी अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे किसानों के आंदोलन का उपहास है. किसानों की आय दोगुनी करने का झांसा देकर सत्ता में आए मोदी अब उन पर काले कृषि कानून थोप कर उन्हें पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें : मुलायम को मुल्ला कहलाने में भी दिक्कत नहीं थी तो अखिलेश अब्बाजान पर क्यों बिफरे : मोहसिन रजा

सबसे दुखद बात यह है कि महीनों से जारी इस आंदोलन में अब तक सैकड़ों किसान अपना सर्वोच्च बलिदान कर चुके हैं. आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों का सम्मान किया जाना चाहिए. किसानों की शहादत का अपमान करने वाले भला उनका सम्मान क्या करेंगे.

सभाजीत सिंह ने प्रदेश में बकाया गन्ना मूल्य को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा. कहा कि अकेले प्रदेश में ही किसानों का हजारों करोड़ों रुपये का गन्ना मूल्य बकाया है. किसान भुगतान मांगने के लिए सड़क पर आ रहे हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं.

भाजपा नेतृत्व को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या यही किसानों का सम्मान करने का उनका तरीका है. किसानों के कल्याण की झूठी बातें करने वाली इस सरकार को बताना चाहिए कि आखिर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें आज तक लागू क्यों नहीं की गईं.

सभाजीत सिंह ने कहा कि देश का किसान भाजपा की असलियत से वाकिफ हो चुका है. प्रदेश के किसान भाजपा की करणी का हिसाब-किताब विधानसभा चुनाव में करने को तैयार हैं. भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के कारण विधानसभा चुनाव में बूथ पर एक-एक वोट के लिए भाजपा को तरसना होगा. प्रदेश के अन्नदाता अपनी वोट से सरकार द्वारा हो रहे अपमान का बदला लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.