ETV Bharat / state

गोसाईगंज पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - गैर इरादतन हत्या

राजधानी लखनऊ में गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले 2 दबंगों ने पैसे के लेनदेन में अंजनी नामक युवक की पिटाई कर दी थी. घायल अवस्था में अंजनी को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था. इलाज के दौरान अंजनी की मौत हो गई. गोसाईगंज पुलिस ने अंजनी से मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 2:13 AM IST

लखनऊः गोसाईगंज थाना क्षेत्र के साठवारा गांव में पैसे के लेनदेन को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया था. विवाद के बाद दो युवकों ने अंजनी द्विवेदी की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी, जिसके बाद अंजनी को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. काफी चोटें आने की वजह से इलाज के दौरान अंजनी की मौत हो गई.

प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि 6/3/2021 को दिन में पैसे के लेनदेन को लेकर अज्जू पुत्र सुखदेव रावत व संजीव पुत्र विश्राम रावत ने गांव के किनारे पुराने पंचायत भवन में रह रहे अंजनी द्विवेदी को बुरी तरह मारा पीटा था. वहीं जान से मारने की धमकी दी थी. दोनों के मारने पीटने से अंजनी द्विवेदी को गंभीर चोटें आई थी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा था. इसकी सूचना घरवालों ने पुलिस को दी थी.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद के मेडिकल प्रोडक्ट फैक्ट्री में भीषण आग, 14 मजदूर घायल

पुलिस ने घरवालों की तहरीर पर 8/2/ 2021 को अज्जू और संजू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था और दोनों की तलाश की जा रही थी. वहीं बुधवार रात पता चला कि पीड़ित अंजनी द्विवेदी की अस्पताल में चोट के कारण मृत्यु हो गई है. इस सूचना पर मुकदमा में धारा 304 की बढ़ोतरी की गई. गोसाईगंज पुलिस ने दबिश देकर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इनको जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

लखनऊः गोसाईगंज थाना क्षेत्र के साठवारा गांव में पैसे के लेनदेन को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया था. विवाद के बाद दो युवकों ने अंजनी द्विवेदी की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी, जिसके बाद अंजनी को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. काफी चोटें आने की वजह से इलाज के दौरान अंजनी की मौत हो गई.

प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि 6/3/2021 को दिन में पैसे के लेनदेन को लेकर अज्जू पुत्र सुखदेव रावत व संजीव पुत्र विश्राम रावत ने गांव के किनारे पुराने पंचायत भवन में रह रहे अंजनी द्विवेदी को बुरी तरह मारा पीटा था. वहीं जान से मारने की धमकी दी थी. दोनों के मारने पीटने से अंजनी द्विवेदी को गंभीर चोटें आई थी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा था. इसकी सूचना घरवालों ने पुलिस को दी थी.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद के मेडिकल प्रोडक्ट फैक्ट्री में भीषण आग, 14 मजदूर घायल

पुलिस ने घरवालों की तहरीर पर 8/2/ 2021 को अज्जू और संजू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था और दोनों की तलाश की जा रही थी. वहीं बुधवार रात पता चला कि पीड़ित अंजनी द्विवेदी की अस्पताल में चोट के कारण मृत्यु हो गई है. इस सूचना पर मुकदमा में धारा 304 की बढ़ोतरी की गई. गोसाईगंज पुलिस ने दबिश देकर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इनको जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.