ETV Bharat / state

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा गोरखपुर का इकोफ्रेंडली सैनिक स्कूल - लखनऊ खबर

यूपी के गोरखपुर में बनने वाले सैनिक स्कूल की डिजाइन को सीएम योगी ने देखा. इस दौरान उन्होंने सैनिक स्कूल के निर्माण को लेकर तमाम निर्देश दिए. गोरखपुर में प्रस्तावित सैनिक स्कूल के लिए 49 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जा चुकी है.

सैनिक स्कूल को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश
सैनिक स्कूल को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 5:08 AM IST

लखनऊ: गोरखपुर में प्रस्तावित सैनिक स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. इस विद्यालय का भवन इकोफ्रेंडली होगा. स्कूल में वर्षा जल संचयन की व्यवस्था से लेकर सौर ऊर्जा प्लांट और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक स्थापित किया जाएगा, यानि यह विद्यालय प्रकृति के अनुकूल होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इस विद्यालय की डिजाइन के प्रस्तुतीकरण को देखा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर गोरखपुर में प्रस्तावित सैनिक स्कूल के डिजाइन को देखा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिक स्कूल का स्वरूप भारतीय परंपरा, संस्कृति, शौर्य एवं पराक्रम को दर्शाता हुआ होना चाहिए. इसके निर्माण में आधुनिक तकनीक, डिजाइन और सुविधाओं का समावेश किया जाए. इसकी शैली उत्कृष्ट और जीवंत हो. भवन में सैनिक स्कूल की आवश्यकताओं के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सैनिक स्कूल के भवन का वास्तु भारतीयता और यहां की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बने. इसके अंतर्गत निर्मित किए जाने वाले विभिन्न ब्लॉकों का नामकरण भी भारतीय संस्कृति के अनुरूप किए जाने पर विचार किया जाए. निर्माण की प्रक्रिया चरणबद्ध व समयबद्ध ढंग से पूर्ण की जाए.

स्कूल में ये होंगी सुविधाएं
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि गोरखपुर में प्रस्तावित सैनिक स्कूल के लिए 49 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जा चुकी है. इस सैनिक स्कूल में बहुउद्देशीय सभागार, डाइनिंग हॉल, छात्र एवं छात्रा हॉस्टल, आवासीय भवन निर्मित होंगे. इनके अलावा रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सौर ऊर्जा की व्यवस्था रहेगी. विभिन्न प्रकार के खेलों के लिए मैदान और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी निर्मित होगा.

लखनऊ: गोरखपुर में प्रस्तावित सैनिक स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. इस विद्यालय का भवन इकोफ्रेंडली होगा. स्कूल में वर्षा जल संचयन की व्यवस्था से लेकर सौर ऊर्जा प्लांट और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक स्थापित किया जाएगा, यानि यह विद्यालय प्रकृति के अनुकूल होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इस विद्यालय की डिजाइन के प्रस्तुतीकरण को देखा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर गोरखपुर में प्रस्तावित सैनिक स्कूल के डिजाइन को देखा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिक स्कूल का स्वरूप भारतीय परंपरा, संस्कृति, शौर्य एवं पराक्रम को दर्शाता हुआ होना चाहिए. इसके निर्माण में आधुनिक तकनीक, डिजाइन और सुविधाओं का समावेश किया जाए. इसकी शैली उत्कृष्ट और जीवंत हो. भवन में सैनिक स्कूल की आवश्यकताओं के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सैनिक स्कूल के भवन का वास्तु भारतीयता और यहां की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बने. इसके अंतर्गत निर्मित किए जाने वाले विभिन्न ब्लॉकों का नामकरण भी भारतीय संस्कृति के अनुरूप किए जाने पर विचार किया जाए. निर्माण की प्रक्रिया चरणबद्ध व समयबद्ध ढंग से पूर्ण की जाए.

स्कूल में ये होंगी सुविधाएं
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि गोरखपुर में प्रस्तावित सैनिक स्कूल के लिए 49 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जा चुकी है. इस सैनिक स्कूल में बहुउद्देशीय सभागार, डाइनिंग हॉल, छात्र एवं छात्रा हॉस्टल, आवासीय भवन निर्मित होंगे. इनके अलावा रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सौर ऊर्जा की व्यवस्था रहेगी. विभिन्न प्रकार के खेलों के लिए मैदान और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी निर्मित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.