ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें...लखनऊ से होकर पनवेल जाएगी ये स्पेशल ट्रेन - north eastern railway

यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे (north eastern railway) ने गोरखपुर-पनवेल द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का लखनऊ से होकर पनवेल तक संचालन करने का फैसला किया है. इस स्पेशल ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों के 22 कोच लगाए जाएंगे.

स्पेशल ट्रेन
स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 3:53 AM IST

लखनऊ: यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे(north eastern railway) प्रशासन ने 05063 गोरखपुर-पनवेल द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन (gorakhpur-panvel summer special train) 6, 10, 13, 17, 20, 24 और 27 जून दिन रविवार और गुरुवार को गोरखपर से और 05064 पनवेल-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून दिन सोमवार और शुक्रवार को पनवेल से संचालित की जाएगी.

ये है ट्रेन की समयसारिणी और रूट
पूर्वोत्तर रेलवे(north eastern railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05063 गोरखपुर-पनवेल ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी गोरखपर से सुबह आठ बजे चलेगी. जो खलीलाबाद से 8.41 बजे, बस्ती से 9.09 बजे, गोण्डा से 10.35 बजे, लखनऊ से दोपहर 13.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से दोपहर 15.00 बजे, उरई से 16.40 बजे, झांसी से शाम 18.50 बजे, भोपाल से 23.55 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन ये गाड़ी इटारसी से 00.35 बजे, भुसावल से तड़के 05.00 बजे, नासिक रोड से सुबह 08.37 बजे, ईगतपुरी से 10.00 बजे, कल्याण से 11.30 बजे छूटकर दोपहर 12.40 बजे पनवेल पहुंचेगी.

इसी तरह वापसी में 05064 पनवेल-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन पनवेल से दोपहर 14.20 बजे रवाना होकर कल्याण से दोपहर 15.13 बजे, ईगतपुरी से शाम 17.10 बजे, नासिक से 17.45 बजे, भुसावल से रात 21.45 बजे चलेगी. उन्होंने बताया कि दूसरे दिन इटारसी से तड़के 02.30 बजे, भोपाल से तड़के 04.05 बजे, झांसी से सुबह 07.20 बजे, उरई से 08.35 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 12.25 बजे, लखनऊ से दोपहर दो बजे, गोण्डा से दोपहर 16.25 बजे, बस्ती से शाम 17.53 बजे और खलीलाबाद से शाम18.27 बजे छूटकर 19.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें...इन ट्रेनों के टाइम टेबल में किया गया बदलाव, जानिए...नई समय सारणी



ट्रेन में लगेंगे 22 कोच
उन्होंने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के आठ और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे. ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.

लखनऊ: यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे(north eastern railway) प्रशासन ने 05063 गोरखपुर-पनवेल द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन (gorakhpur-panvel summer special train) 6, 10, 13, 17, 20, 24 और 27 जून दिन रविवार और गुरुवार को गोरखपर से और 05064 पनवेल-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून दिन सोमवार और शुक्रवार को पनवेल से संचालित की जाएगी.

ये है ट्रेन की समयसारिणी और रूट
पूर्वोत्तर रेलवे(north eastern railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05063 गोरखपुर-पनवेल ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी गोरखपर से सुबह आठ बजे चलेगी. जो खलीलाबाद से 8.41 बजे, बस्ती से 9.09 बजे, गोण्डा से 10.35 बजे, लखनऊ से दोपहर 13.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से दोपहर 15.00 बजे, उरई से 16.40 बजे, झांसी से शाम 18.50 बजे, भोपाल से 23.55 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन ये गाड़ी इटारसी से 00.35 बजे, भुसावल से तड़के 05.00 बजे, नासिक रोड से सुबह 08.37 बजे, ईगतपुरी से 10.00 बजे, कल्याण से 11.30 बजे छूटकर दोपहर 12.40 बजे पनवेल पहुंचेगी.

इसी तरह वापसी में 05064 पनवेल-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन पनवेल से दोपहर 14.20 बजे रवाना होकर कल्याण से दोपहर 15.13 बजे, ईगतपुरी से शाम 17.10 बजे, नासिक से 17.45 बजे, भुसावल से रात 21.45 बजे चलेगी. उन्होंने बताया कि दूसरे दिन इटारसी से तड़के 02.30 बजे, भोपाल से तड़के 04.05 बजे, झांसी से सुबह 07.20 बजे, उरई से 08.35 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 12.25 बजे, लखनऊ से दोपहर दो बजे, गोण्डा से दोपहर 16.25 बजे, बस्ती से शाम 17.53 बजे और खलीलाबाद से शाम18.27 बजे छूटकर 19.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें...इन ट्रेनों के टाइम टेबल में किया गया बदलाव, जानिए...नई समय सारणी



ट्रेन में लगेंगे 22 कोच
उन्होंने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के आठ और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे. ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.