ETV Bharat / state

गूगल ने हटाए ये 9 ऐप, आप भी फौरन करें अनइंस्टॉल - प्ले स्टोर

गूगल ने जोकर मालवेयर मिलने के बाद 9 ऐप को प्ले स्टोर पर बैन कर दिया है. ये ऐप लोगों के फोन में सेंध लगा रहे थे. गूगल की तमाम सख्ती के बाद भी हैकर्स किसी न किसी तरह प्ले स्टोर में जगह बना लेते हैं और फिर लोगों के फोन से डेटा चुराते हैं. गूगल ने ऐसे ही 9 एंड्रॉयड ऐप को प्ले स्टोर पर बैन कर दिया है.

गूगल
गूगल
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 1:32 PM IST

हैदराबाद : गूगल ने जोकर मालवेयर मिलने के बाद 9 एंड्रॉयड ऐप को प्ले स्टोर पर बैन किया है. ये ऐप लोगों के फोन में सेंध लगा रहे थे. गूगल की तमाम सख्ती के बाद भी हैकर्स किसी न किसी तरह प्ले स्टोर में जगह बना लेते हैं और फिर लोगों के फोन से डेटा चुराते हैं. गूगल ने ऐसे ही 9 एंड्रॉयड ऐप को प्ले स्टोर पर बैन कर दिया है.

गूगल ने जिन 9 ऐप पर कार्रवाई करते हुए इन्हें अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है, उनमें 7 स्मार्टफोन ऐप हैं और 2 स्मार्ट टीवी से जुड़े ऐप हैं.

सुपर हीरो इफेक्ट (Super Hero Effect)

क्लासिक इमोजी कीबोर्ड (Classic Emoji Keyboard)

क्यूआर कोड स्कैन (QRcode Scan)

इमोजीवन कीबोर्ड (EmojiOne keyboard)

बैटरी चार्जिंग एनिमेशन (Battery Charging Animations Battery Wallpaper)

वॉल्यूम बूस्टर (Volume Booster Loud Sound Equaliser)

डेजलिंग कीबोर्ड (Dazzling Keyboard)

स्मार्ट टीवी से जुड़े इन 2 ऐप पर भी हुई है कार्रवाई

स्मार्ट टीवी रिमोट (Smart TV Remote)

हेलोवीन कलरिंग (Halloween Coloring)

क्या होता है Joker Malware?

यह बहुत खतरनाक मालवेयर होता है. ये किसी भी मोबाइल ऐप्लिकेशन में चोरी से घुसता है और छिपकर रहता है. ये यूजर्स की बिना जानकारी और सहमति के मोबाइल से प्रीमियम सर्विसेज का सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट कर देता है. इसके लिए यह WAP बिलिंग सर्विस का इस्तेमाल करता है.

इससे बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • सबसे पहले इस तरह की खबर से अपडेट रहें या बीची-बीच में चेक करते रहें कि गूगल ने प्ले स्टोर से किन ऐप्स को बैन किया है.
  • एक बार जब आपको इन ऐप के बारे में पता चल जाए तो देखें कि ये ऐप जाने या अनजाने में आपके फोन में भी तो डाउनलोडेड नहीं हैं.
  • अगर आपके फोन में इस तरह का कोई ऐप है तो उसे फौरन अनइंस्टॉल कर दें.
  • ऐप को हटाने से पहले यह पता कर लें कि आपकी अनुमति के बिना कौन-कौन से प्रीमियम सर्विसेज का सब्सक्रिप्शन आपके नाम पर चल रहा है.
  • फौरन इन कंपनियों से संपर्क करके इन सब्सक्रिप्शन को बंद कराएं.
  • अब ऐप अनइंस्टॉल करने के बाद फोन में एक अच्छा एंटी वायरस ऐप डाउनलोड करके रख लें.
  • उस एंटी वायरस ऐप को एक बार रन करें ताकि आपके फोन में कोई मालवेयर या वायरस हो तो आपको पता चल सके.
  • अगर वायरल या मालवेयर मिलता है, तो फोन को रीसेट करना बेहतर होगा.

हैदराबाद : गूगल ने जोकर मालवेयर मिलने के बाद 9 एंड्रॉयड ऐप को प्ले स्टोर पर बैन किया है. ये ऐप लोगों के फोन में सेंध लगा रहे थे. गूगल की तमाम सख्ती के बाद भी हैकर्स किसी न किसी तरह प्ले स्टोर में जगह बना लेते हैं और फिर लोगों के फोन से डेटा चुराते हैं. गूगल ने ऐसे ही 9 एंड्रॉयड ऐप को प्ले स्टोर पर बैन कर दिया है.

गूगल ने जिन 9 ऐप पर कार्रवाई करते हुए इन्हें अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है, उनमें 7 स्मार्टफोन ऐप हैं और 2 स्मार्ट टीवी से जुड़े ऐप हैं.

सुपर हीरो इफेक्ट (Super Hero Effect)

क्लासिक इमोजी कीबोर्ड (Classic Emoji Keyboard)

क्यूआर कोड स्कैन (QRcode Scan)

इमोजीवन कीबोर्ड (EmojiOne keyboard)

बैटरी चार्जिंग एनिमेशन (Battery Charging Animations Battery Wallpaper)

वॉल्यूम बूस्टर (Volume Booster Loud Sound Equaliser)

डेजलिंग कीबोर्ड (Dazzling Keyboard)

स्मार्ट टीवी से जुड़े इन 2 ऐप पर भी हुई है कार्रवाई

स्मार्ट टीवी रिमोट (Smart TV Remote)

हेलोवीन कलरिंग (Halloween Coloring)

क्या होता है Joker Malware?

यह बहुत खतरनाक मालवेयर होता है. ये किसी भी मोबाइल ऐप्लिकेशन में चोरी से घुसता है और छिपकर रहता है. ये यूजर्स की बिना जानकारी और सहमति के मोबाइल से प्रीमियम सर्विसेज का सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट कर देता है. इसके लिए यह WAP बिलिंग सर्विस का इस्तेमाल करता है.

इससे बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • सबसे पहले इस तरह की खबर से अपडेट रहें या बीची-बीच में चेक करते रहें कि गूगल ने प्ले स्टोर से किन ऐप्स को बैन किया है.
  • एक बार जब आपको इन ऐप के बारे में पता चल जाए तो देखें कि ये ऐप जाने या अनजाने में आपके फोन में भी तो डाउनलोडेड नहीं हैं.
  • अगर आपके फोन में इस तरह का कोई ऐप है तो उसे फौरन अनइंस्टॉल कर दें.
  • ऐप को हटाने से पहले यह पता कर लें कि आपकी अनुमति के बिना कौन-कौन से प्रीमियम सर्विसेज का सब्सक्रिप्शन आपके नाम पर चल रहा है.
  • फौरन इन कंपनियों से संपर्क करके इन सब्सक्रिप्शन को बंद कराएं.
  • अब ऐप अनइंस्टॉल करने के बाद फोन में एक अच्छा एंटी वायरस ऐप डाउनलोड करके रख लें.
  • उस एंटी वायरस ऐप को एक बार रन करें ताकि आपके फोन में कोई मालवेयर या वायरस हो तो आपको पता चल सके.
  • अगर वायरल या मालवेयर मिलता है, तो फोन को रीसेट करना बेहतर होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.