लखनऊ : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने पहली काउंसलिंग से सातवीं काउंसलिंग तक में हिस्सा न लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश का एक और मौका दिया है. प्रदेश के ऐसे 4000 अभ्यर्थियों को प्रवेश का अंतिम अवसर दिया जा रहा है. इसके लिए 20 और 21 नवंबर को अभ्यर्थी विकल्प भरेंगे. इसका परिणाम 22 को घोषित होगा. 30 नवंबर तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी है.
इनको मिलेगा अवसर
बड़ा संख्या में अभ्यर्थी सीट आवंटित होने के बावजूद प्रवेश नहीं ले पाए थे. कई दस्तावेजों की जांच नहीं करा पाए और काउंसलिंग से बाहर हो गए थे. यह अवसर उन्हीं अभ्यर्थियों को जाएगा, जिनका प्रवेश कहीं नहीं हुआ होगा. प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी मुख्य काउंसलिंग लिंक से अपना विकल्प भर सकेंगे.
बिना परीक्षा के प्रवेश ऐसे मिलेगा
आठवें चरण की रिक्त सीटों का विवरण 20 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा. इसी के साथ आठवें चरण की काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों का पंजीयन शुरू हो जाएगा. प्रवेश परीक्षा न देने वाले सीधे प्रवेश के लिंक से पंजीयन करेंगे और अनुदानित और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे. बिना परीक्षा के प्रवेश लेने वाले छात्र गुरुवार तक पंजीयन कर सकेंगे.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सदस्य एसके वैश्य ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ऐसे अभ्यर्थियों को अवसर दे रहा है, जो प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग में शामिल तो हुए हैं, लेकिन प्रवेश नहीं ले पाए हैं. इसके लिए 20 और 21 नवंबर को पंजीयन होगा. इसका परिणाम 22 नवंबर को घोषित किया जाएगा. सीधे प्रवेश की प्रक्रिया अभी चल रही है. 30 नवंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.