लखनऊ : राजधानी के गिरिजाघरों मे शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया गया. इस मौके पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. भक्तों को ईसा मसीह के सात वचन सहित प्रार्थना करवाई गई.
- गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह के लिए विशेष प्रार्थना की जाती है.
- इस दिन प्रार्थना तीन चरणों में होती है. सुबह सारी प्रार्थनाएं हो जाती हैं.
- उसके अगले दिन ईस्टर का आयोजन होता है.
- कैथेड्रल चर्च में ईसा मसीह के सात वचनों को और प्रार्थना की शुरूआत चर्च के फादर करते हैं.
- इसके बाद विशेष गीत प्रस्तुत किए जाते हैं.
- कैथेड्रल चर्च में शुक्रवार को मसीह समाज की ओर से गुड फ्राइडे मनाया गया.
- शहर के शरणस्थान चर्च में बाइबल का पाठ पढ़ाया जाता है. वहीं बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को उपदेश दिए गए. करीब 500 लोगों ने सुबह की प्रार्थना में सम्मिलित हुए.
ईसा मसीह के मौत के दिन सभी शांत व प्रार्थनामय रहे लोगों ने उपवास रखा और दुख भरे गीत गाए. शनिवार रात 11:00 बजे ईस्टर के उपलक्ष्य में मोमबत्ती के साथ चर्च में यीशु के जन्म की खुशियां भी मनाई जाएगी.
फादर डाउन सूजा कैथेड्रल चर्च