ETV Bharat / state

Tragic Incident : संदिग्ध परिस्थितियों में खूंटी से लटका मिला बच्चे का शव, पुलिस कर रही जांच - Lucknow News

राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर के जुगौली इलाके में 13 वर्षीय बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया बालक के साथ खेल खेल में हादसा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 3:33 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक दर्दनाक घटना हुई है. जहां एक 13 साल के बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खूंटी से लटका मिला. देर रात जब उसकी मां अपने मायके से घर लौटी तो बच्चे को खूंटी से लटकते देखा. गोमतीनगर पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

पुलिस के अनुसार गोमतीनगर के जुगौली इलाके में रहने वाले रमेश चौरसिया फूलों का काम करते हैं. सोमवार को उनकी पत्नी मुन्नू छोटे बेटे को लेकर मायके गई हुई थी. घर पर बड़ा बेटा कृष्णा (13) अकेले ही घर पर था. मुन्नू जब देर रात अपने घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब बेटे ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने खिड़की से झांक कर देखा तो वह रोने चिल्लाने लगी. घर के अंदर उसका बड़ा बेटा कृष्णा दीवार में लगी खूंटी से चुनरी के सहारे लटका हुआ था.



मुन्नू के रोने चिल्लाने की आवास सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए. पड़ोसियों ने किसी तरह दरवाजा खोला और बच्चे को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के मुताबिक उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर यह हुआ कैसे. इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक शुरुआती जांच के दौरान खेल-खेल में बच्चे के फंदे पर लटकने की बात सामने आ रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : हरियाणा में हिंसा रोकने में विफल रही सरकार, बसपा के शासन से लें सबक: मायावती

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक दर्दनाक घटना हुई है. जहां एक 13 साल के बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खूंटी से लटका मिला. देर रात जब उसकी मां अपने मायके से घर लौटी तो बच्चे को खूंटी से लटकते देखा. गोमतीनगर पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

पुलिस के अनुसार गोमतीनगर के जुगौली इलाके में रहने वाले रमेश चौरसिया फूलों का काम करते हैं. सोमवार को उनकी पत्नी मुन्नू छोटे बेटे को लेकर मायके गई हुई थी. घर पर बड़ा बेटा कृष्णा (13) अकेले ही घर पर था. मुन्नू जब देर रात अपने घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब बेटे ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने खिड़की से झांक कर देखा तो वह रोने चिल्लाने लगी. घर के अंदर उसका बड़ा बेटा कृष्णा दीवार में लगी खूंटी से चुनरी के सहारे लटका हुआ था.



मुन्नू के रोने चिल्लाने की आवास सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए. पड़ोसियों ने किसी तरह दरवाजा खोला और बच्चे को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के मुताबिक उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर यह हुआ कैसे. इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक शुरुआती जांच के दौरान खेल-खेल में बच्चे के फंदे पर लटकने की बात सामने आ रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : हरियाणा में हिंसा रोकने में विफल रही सरकार, बसपा के शासन से लें सबक: मायावती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.