लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक दर्दनाक घटना हुई है. जहां एक 13 साल के बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खूंटी से लटका मिला. देर रात जब उसकी मां अपने मायके से घर लौटी तो बच्चे को खूंटी से लटकते देखा. गोमतीनगर पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
पुलिस के अनुसार गोमतीनगर के जुगौली इलाके में रहने वाले रमेश चौरसिया फूलों का काम करते हैं. सोमवार को उनकी पत्नी मुन्नू छोटे बेटे को लेकर मायके गई हुई थी. घर पर बड़ा बेटा कृष्णा (13) अकेले ही घर पर था. मुन्नू जब देर रात अपने घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब बेटे ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने खिड़की से झांक कर देखा तो वह रोने चिल्लाने लगी. घर के अंदर उसका बड़ा बेटा कृष्णा दीवार में लगी खूंटी से चुनरी के सहारे लटका हुआ था.
मुन्नू के रोने चिल्लाने की आवास सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए. पड़ोसियों ने किसी तरह दरवाजा खोला और बच्चे को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के मुताबिक उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर यह हुआ कैसे. इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक शुरुआती जांच के दौरान खेल-खेल में बच्चे के फंदे पर लटकने की बात सामने आ रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : हरियाणा में हिंसा रोकने में विफल रही सरकार, बसपा के शासन से लें सबक: मायावती