लखनऊ: राजधानी की गोमती नगर विस्तार पुलिस ने गुरुवार की देर रात चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार को पकड़ा है. स्कूटी सवार के पास से विदेशी करेंसी के साथ इंडियन करेंसी और ज्वेलरी भी बरामद हुई है. पकड़े गए स्कूटी सवार ने पूछताछ मे अन्य घटनाओं का खुलासा किया है. इसके साथ ही उसकी निशानदेही पर एक अन्य चोर को भी पकड़ा गया है. पूछताछ में पता चला कि यह शातिर चोर दिन में घरों की रेकी करते थे और रात को चोरी करते थे.
पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे
गुरुवार को गोमतीनगर विस्तार पुलिस अपराधियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के तहत देर रात चेकिंग कर रहे थी. उसी दौरान पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़ा. पकड़े गए चोरों की पहचान सनी उर्फ नवीन राजपूत और शुभम सिंह के रूप में हुई है. इन आरोपियों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने इन चोरों के पास से लगभग दो लाख की ज्वैलरी, 75,500 रुपये की नगदी और 300 रुपये की विदेशी करेंसी बरामद की है.
दिन में करते थे रेकी
डीसीपी पूर्वी चारु निगम ने बताया कि पकड़े गए यह चोर बड़े ही शातिर किस्म के अपराधी हैं. यह शातिर चोर दिन में खरगापुर, विज्ञान खण्ड और भरवारा गांव की रेकी करते थे. उसके बाद देर रात बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. सनी उर्फ नवीन राजपूत इससे पहले बाजार खाला थाना से जेल जा चुका है. साथ ही शुभम सिंह भी पूर्व में कई बार जेल जा चुका है, जो हजरतगंज का रहने वाला है. शुभम सिंह पर लगभग 31 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस इन आरोपियों को पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लेगी, जिससे अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सकेगा.