लखनऊ: आईपीएस अधिकारी सुभाष चंद्रा ने आईएएस लॉबी को पीछे छोड़ते हुए यूपी गोल्फ क्लब के अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया. इसके अलावा प्रमुख पदों पर सुभाष चंद्रा पैनल के ही प्रत्याशी जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं. माना जा रहा है कि आईपीएस लॉबी की जोरदार जीत हुई है.
आईपीएस अधिकारी सुभाष चंद्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 528 वोटों से जीत हासिल की है. वहीं, रजनीश सेठी को सचिव, आरएस नंदा को कप्तान व संजीव अग्रवाल को संयुक्त सचिव चुना गया. गोल्फ क्लब की नई प्रबंध समिति के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को दो आईएएस और एक आईपीएस सहित पांच सदस्यों ने नामांकन फॉर्म खरीदे थे.
नामांकन फॉर्म खरीदने वालों में अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार, पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन आईएएस आशीष गोयल और आईपीएस डॉ. सुभाष चंद्रा के अलावा एलआईसी से रिटायर्ड अवधेश सिंह और कारोबारी संजीव अग्रवाल भी शामिल थे. गोल्फ क्लब की प्रबंध समिति के चुनाव के लिए कैप्टन पद के तीन, ऑनरेरी सेक्रेटरी के लिए चार, ऑनरेरी जॉइंट नंदा सेक्रेटरी कम ट्रेजरार के लिए आठ और मैनेजिंग कमिटी के लिए 14 सदस्यों ने फॉर्म खरीदे थे.
यह भी पढ़ें: गोल्फ क्लब चुनाव : अध्यक्ष पद के सशक्त दावेदार वरिष्ठ आईएएस के सामने दो और अधिकारी, पांच लोगों ने खरीदे नामांकन फॉर्म
यह भी पढ़ें: गोल्फ क्लब के अध्यक्ष मुकुल सिंघल पर गंभीर आरोप, जानिये पूरा मामला
यह भी पढ़ें: Kanpur News: गंगा किनारे पहला गोल्फ क्लब तैयार कराएगा केडीए, 25 एकड़ जमीन चिह्नित