लखनऊ: देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है. सोने-चांदी के बढ़ते भाव ने लगन ग्राहकों के जेब पर असर डाल रहा है. बीते दिनों सोने-चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन आज शुक्रवार (10 जून) को फिर सोने-चांदी का भाव बढ़ गया है. भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के दाम में 100 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी के दाम में 200 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है.
सर्राफा बाजार के अनुसार, सोने के भाव में 100 रुपये की बढ़ोतरी होने के बाद 22 कैरेट गोल्ड का नया दाम 47,850 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 52,190 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं बात करें चांदी की, तो चांदी का दाम (silver price today) 62,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. आइए जानते है कि आपके शहर में सोने-चांदी का भाव क्या है...