लखनऊ: अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो यहां अपने शहर का भाव जरूर चेक करें. लगातार उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में आज (18 जून) सोना-चांदी के रेट (sone chandi ka rate) में गिरावट आई है. सोने के दाम (sone ka dam) में जहां 960 रुपये प्रति दस ग्राम तक की गिरावट हुई है. वहीं, चांदी का भाव (silver price today) 1700 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा गिरा है.
भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) के अनुसार, आज शनिवार (18 जून) को सोने के भाव में 1700 रुपये की कमी होने के बाद 22 कैरेट गोल्ड का नया दाम (gold price today) 47,580 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 51,900 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. वहीं, बात चांदी की करें तो बाजार में चांदी का दाम (silver price today) 59,800 रुपये प्रति किलोग्राम है. आइए जानते हैं कि आपके शहर में सोने-चांदी का रेट क्या है.