लखनऊ: गुरुवार को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के विमान से एक शख्स दुबई से लखनऊ सोना लेकर आया. जिसे कस्टम विभाग ने पकड़ लिया. उसके पास से 47 लाख का सोना बरामद किया गया है. पकड़ा गया शख्स सोने से सम्बंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका है. कस्टम अधिकारियों ने सभी सोने को जब्त कर लिया. फिलहाल अधिकारी पकड़े गये शख्स से पूछताछ कर रही है.
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से आई इंडिगो की विमान के यात्रियों की कस्टम चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान संदिग्ध लगने पर एक शख्स की सघन तलाशी ली गई. उसके अंडर गारमेंट में से पेस्ट के रूप में 887 ग्राम सोना बरामद हुआ है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत 47 लाख 45 हजार 450 रुपये है. कस्टम अधिकारियों ने पकड़े गए सोने के बारे में यात्री से पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पकड़े गए सोने को जब्त कर लिया और यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:जिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं को दिया एक्सपायरी दूध
सोना तस्करी में शामिल एयर इंडिया के एक ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया था. लखनऊ एयरपोर्ट पर लगातार पकड़े जाने के बावजूद सोना तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बिना सीमा शुल्क चुकाए विदेशों से सोना लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप