लखनऊः एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग के अधिकारियों की सतर्कता से बिना सीमा शुल्क चुकाए लाए गए सामानों की धरपकड़ लगातार जारी है. बावजूद यात्री ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से लखनऊ आए 2 यात्रियों के पास से 597.780 ग्राम सोना और 590.20 ग्राम चांदी बरामद हुई है. दोनों यात्री दुबई से शुक्रवार देर रात लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. जहां पर तैनात कस्टम विभाग के अधिकारियों की सतर्कता से बिना सीमा शुल्क अदा किए लाए सामान को पकड़ा गया है.
सोना और चांदी की तस्करी
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जब्त सोने और चांदी के बिल की मांग की. जिसे दोनों यात्री नहीं दिखा सके. जिसके बाद सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत बरामद सामान को जब्त कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
लाखों में आंकी जा रही है कीमत
शुक्रवार देर रात दुबई की फ्लाइट संख्या एफजेड 8325 से सोना और चांदी को जब्त किया गया. जिसकी कीमत करीब 31 लाख 85 हजार रुपए आंकी जा रही है. यात्री ने सोने को पेस्ट के रूप में अपने रेक्टम में छुपाया था. जबकि दूसरे यात्री ने ट्रॉली बैग की बिडिंग में सोने और चांदी के साथ मिक्स करके छुपाया था.