लखनऊ: गोवा के विधानसभा अध्यक्ष 8 सदस्य टीम के साथ राजधानी लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने यूपी विधानसभा के अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित से विधान भवन में मुलाकात की. वहीं मुलाकात से पहले आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी किया.
इस प्रतिनिधिमंडल में गोवा के विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर, विधानसभा के पूर्व सदस्य विक्टर गोंसाल्वेस, मोहन आमशेकर, सदानंद मलिक, उथास आसनोदकर, धर्म सोडंकर, विष्णु प्रभु और गोविंदाचार्य शामिल है. इनके अलावा अधिकारियों में उदय बिचोलकर, पीए कारेकर, किशोर शिरगांवकर भी साथ आए हुए हैं.
पढ़ें: बीजेपी महानगर अध्यक्ष बनते ही राजनैतिक कॅरिअर पर लग जाता है विराम!
विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने कहा कि
उत्तर प्रदेश की विधानसभा देश की सबसे बड़ी विधानसभा है., यहां 403 विधानसभा सदस्य हैं. गोवा के विधानसभा अध्यक्ष हमारे विधानसभा के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. वहीं वह गोवा विधानसभा की कार्यप्रणाली के बारे में साझा करेंगे.