लखनऊ: अभ्यर्थियों के चयन विवाद को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कई सालों से जीएनएम कोर्स बंद चल रहा था. ऐसे में सरकार ने विभाग के अधीन संचालित नर्सिंग कॉलेजों में समान उपचारिका (जीएनएम ) का कोर्स शुरू करने का फैसला लिया है. इसके लिए 1 मई से पंजीकरण होंगे.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद हो गया था. ऐसे में लखनऊ के दो, कानपुर के दो, मेरठ, बरेली, गोरखपुर, प्रयागराज और आगरा में एक-एक नर्सिंग स्कूल में दाखिला बंद कर दिया गया था. अब 1 मई से पंजीकरण होंगे और यह प्रक्रिया 31 मई तक चलेगी. इस कोर्स में दाखिले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर होंगे. इससे सस्ती दर पर छात्राएं जीएनएम का कोर्स कर सकेंगी.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार के मंत्री 100 दिनों के कामकाज का बताएंगे एजेंडा
672 दावेदारों का प्रमोशन आज से- चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के लिए आज टाइपिंग परीक्षा होगी. 672 कर्मियों की समूह-ग में पदोन्नत होनी है. इसको लेकर स्वास्थ्य निदेशक प्रशासन राजा गणपति ने तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि परीक्षा की पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं.
चतुर्थ श्रेणी से प्रति श्रेणी में परीक्षा के लिए 672 कर्मियों का चयन किया गया है. अब इनकी 30-30 मिनट की टाइपिंग परीक्षा 11, 12, 13, 18, 19 व 20 अप्रैल को होगी. हर बैच में 10 कर्मचारी शामिल होंगे. परीक्षा देने वालों में वार्ड बॉय से लेकर अर्दली तक शामिल होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप