लखनऊ: 150 साल पुराने लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज के सभी स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में अब लड़कियों को भी दाखिला दिया जाएगा. कॉलेज प्रशासन की ओर से इसकी सूचना जारी की गई है. कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. डीजे गोडिन ने बताया कि सत्र 2022-23 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है.
बता दें कि लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज की गिनती शहर के प्रतिष्ठित संस्थानों में होती है. इसकी स्थापना 1862 में हुई थी. पहले यहां सिर्फ लड़के ही पढ़ सकते थे. बीच में कुछ वर्षों के लिए लड़कियों को भी दाखिले दिए जाने लगे. हालांकि, करीब 32 साल पहले लड़कियों को दाखिला देना बंद कर दिया गया था. पूर्व प्रिंसिपल स्वर्गीय मुकेश पति ने 2017 में लड़कियों के लिए इस संस्थान के दरवाजे खोले थे. इस दौरान सिर्फ स्नातक के बीए, बीएससी और बी.कॉम में प्रवेश दिए गए. हालांकि, एक गुट अभी भी इस संस्थान में लड़कियों को प्रवेश दिए जाने के पक्ष में नहीं है.
इसे भी पढ़े-लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज में दिनदहाड़े डकैती, जानिए क्या है पूरा मामला
कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. डीजे गोडिन ने बताया कि कॉलेज प्रॉस्पेक्ट्स ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त किए जा सकते हैं. बीए, बीएससी, बी.कॉम, एमए और एमएससी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन का शुल्क 850 रुपये और बीपीएड में प्रवेश के लिए ऑलाइन आवेदन शुल्क 1600 रुपये है. कॉलेज की वेबसाइट www.icdc.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. बीए, बीएससी, बी.कॉम, एमए और एमएससी पाठ्यक्रम में प्रवेश का ऑफलाइन आवेदन शुल्क 800 रुपये और बीपीएड का ऑफलाइन आवेदन शुल्क 1550 रुपये है. प्रिंसिपल ने बताया कि ऑफलाइन आवेदन सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है. ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करके जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गई है.
लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज में प्रबंधन को लेकर विवाद चल रहा है. यहां के प्रबंधन लालबाग गर्ल्स इंटर कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल अणिमा रिसाल सिंह के पास था. बीते दिनों सरकारी सहायता प्राप्त सेंटीनियर इंटर कॉलेज की सम्पत्ति पर गलत तरीके से कब्जा करके निजी स्कूल बनाने के आरोप में उनके बेटे अक्षय रिसाल सिंह के खिलाफ एफआईआर की गई. इतना ही नहीं, अणिमा रिसाल सिंह को फर्जी दस्तावेजों के सहारे प्रबंध समिति पर कब्जा करने का षड़यंत्र करने के आरोपों में कार्रवाई की गई है. लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज का प्रबंधन भी इसी विवाद का एक हिस्सा है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत