लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र स्थित विरामखंड में कुछ ऐसा मामला देखने को मिला जहां बाइक सवार एक आवारा नशे में धुत होकर शाम को टहलने के लिए कुछ युवतियों को छेड़छाड़ करने के साथ उनसे अभद्रता करने लगा. तभी युवतियों ने बहादुरी की मिसाल पेश करते हुए बाइक सवार युवक को चलती बाइक से खींच लिया और फिर सैंडल व पत्थरों की बरसात कर दी. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार युवक को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई. वहीं पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने युवक की बाइक को किया सीज
पूरा मामला गोमती नगर थाना क्षेत्र के विराम खंड स्थित एक बैंक के पास का है. जहां चार युवतियां देर शाम टहलने बाहर निकलीं थीं. तभी बाइक सवार नशे में धुत एक युवक उनके पास पहुंचा और उनसे छींटाकशी करने के साथ अभद्रता कर छेड़छाड़ करने लगा. तभी उन युवतियों के विरोध करने पर युवक ने मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन उन युवतियों ने नारी शक्ति की मिसाल देते हुए बाइक सवार को चलती बाइक से ही खींच लिया और उसकी जमकर पिटाई की. शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोग भी पहुंच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेते हुए उसकी बाइक को सीज कर दिया.
युवक को किया गिरफ्तार
इस मामले पर इंस्पेक्टर गोमती नगर केशव कुमार तिवारी ने बताया की विरामखंड में नशे में धुत होकर जुगोली निवासी विकास कुमार वर्मा बाइक से निकला था. युवक ने युवतियों से छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.