ETV Bharat / state

क्लास में बैठने को लेकर स्कूल के बाहर भिड़ीं छात्राएं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - वाद विवाद

एक निजी स्कूल की दो छात्राएं स्कूल से बाहर निकलते ही आपस में भिड़ गई. वाद विवाद इतना बढ़ा कि दोनों छात्राओं ने आपस में मारपीट शुरू कर दी. इसमें स्कूल के कुछ छात्र भी शामिल हो गए. मारपीट में एक छात्र के सिर में मामूली चोट लगी है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 10:35 PM IST

स्कूल के बाहर भिड़ीं छात्राएं.

लखनऊ : एक निजी स्कूल की दो छात्राएं स्कूल से बाहर निकलते ही आपस में भिड़ गई. वाद विवाद इतना बढ़ा कि दोनों छात्राओं ने आपस में मारपीट शुरू कर दी. इसमें स्कूल के कुछ छात्र भी शामिल हो गए. मारपीट में एक छात्र के मामूली चोट भी आई है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्राओं के परिजनों को थाने पर बुला कर दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से समझौता कर दिया है. साथ ही स्कूल प्रशासन को चेतावनी भी दी है.


मामला लखनऊ के राजाजीपुरम के एक निजी स्कूल का है. जहां स्कूल से बाहर आते ही दो छात्राएं आपस में कहा सुनी करने लगीं. इसके मारपीट होने लगी. इस पर दोनों छात्राओं के पक्ष से कुछ छात्र भी मारपीट करने लगे. यह देख वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. किसी ने मारपीट और विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और छात्र-छात्राओं को समझा बुझाकर उनके घर भेजा जबिक आरोपी छात्रों के परिजनों को थाने बुला लिया.

इंस्पेक्टर तालकटोरा रिकेश कुमार (Inspector Talkatora Rikesh Kumar) ने बताया कि तालकटोरा थाना अंतर्गत एक निजी स्कूल की कक्षा 9th की दो छात्राएं कक्षा में बैठने को लेकर स्कूल से बाहर आते ही भिड़ गईं थी. इसके बाद इसी झगड़े में छात्र भी आमने सामने आ गए. मारपीट में एक छात्र चोटिल हो गया है. उसके सिर पर मामूली चोट लगी है. उपचार कराने के बाद उसे घर भेज दिया गया था. परिजनों ने समझौता कर लिया है. इस तरह की घटना दोबारा न हो इसलिए स्कूल प्रशासन को चेतावनी दी गई है.

यह भी पढ़ें : सपा के पूर्व विधायक राजू यादव को कोर्ट ने किया तलब

स्कूल के बाहर भिड़ीं छात्राएं.

लखनऊ : एक निजी स्कूल की दो छात्राएं स्कूल से बाहर निकलते ही आपस में भिड़ गई. वाद विवाद इतना बढ़ा कि दोनों छात्राओं ने आपस में मारपीट शुरू कर दी. इसमें स्कूल के कुछ छात्र भी शामिल हो गए. मारपीट में एक छात्र के मामूली चोट भी आई है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्राओं के परिजनों को थाने पर बुला कर दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से समझौता कर दिया है. साथ ही स्कूल प्रशासन को चेतावनी भी दी है.


मामला लखनऊ के राजाजीपुरम के एक निजी स्कूल का है. जहां स्कूल से बाहर आते ही दो छात्राएं आपस में कहा सुनी करने लगीं. इसके मारपीट होने लगी. इस पर दोनों छात्राओं के पक्ष से कुछ छात्र भी मारपीट करने लगे. यह देख वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. किसी ने मारपीट और विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और छात्र-छात्राओं को समझा बुझाकर उनके घर भेजा जबिक आरोपी छात्रों के परिजनों को थाने बुला लिया.

इंस्पेक्टर तालकटोरा रिकेश कुमार (Inspector Talkatora Rikesh Kumar) ने बताया कि तालकटोरा थाना अंतर्गत एक निजी स्कूल की कक्षा 9th की दो छात्राएं कक्षा में बैठने को लेकर स्कूल से बाहर आते ही भिड़ गईं थी. इसके बाद इसी झगड़े में छात्र भी आमने सामने आ गए. मारपीट में एक छात्र चोटिल हो गया है. उसके सिर पर मामूली चोट लगी है. उपचार कराने के बाद उसे घर भेज दिया गया था. परिजनों ने समझौता कर लिया है. इस तरह की घटना दोबारा न हो इसलिए स्कूल प्रशासन को चेतावनी दी गई है.

यह भी पढ़ें : सपा के पूर्व विधायक राजू यादव को कोर्ट ने किया तलब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.