लखनऊ: सआदतगंज में कॉलेज के लिए निकली एक नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. जब छात्रा शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने सहेली से पूछा. उसने बताया कि वह गुरुवार को स्कूल ही नहीं आई थी. पिता ने एक युवक पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर किशोरी की बरामदगी के लिए टीमें लगा दीं.
थाना प्रभारी सहादतगंज सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि सआदतगंज के रहने वाले शख्स ने तहरीर में बताया कि 28 दिसंबर को रोज की तरह उनकी बेटी सुबह कॉलेज के लिए निकली थी. लेकिन, जब घर नहीं आई तो उन लोगों को उसकी चिंता हुई. परिजनों ने बेटी की सहेली से पूछा तो पता चला कि वह 28 दिसंबर को कॉलेज गई ही नहीं थी. परिवार वालों ने छात्रा को काफी तलाश किया. लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला. पीड़ित ने यह भी बताया कि पिछले काफी समय से उसकी बेटी को इमरान निवासी दरगाह हजरत अब्बास रोड लखनऊ काफी समय से परेशान कर रहा था.
पीड़ित के मना करने पर जान से मारने और बेटी को अगवा करने की धमकी दे रहा था. 28 दिसंबर को जब छात्रा का कहीं पता नहीं चल रहा था, तभी इमरान के घर शिकायत करने पहुंचे तो वहां उसे पता चला कि इमरान भी सुबह से गायब है. पीड़ित को संदेह है कि इमरान उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है. जब पीड़ित घर लौटकर आया तो उसकी पत्नी ने बताया कि अलमारी में रखे सोने के सेट व करीब 30000 रुपये नकद भी गायब हैं. इसके बाद पीड़ित पिता ने थाने में शिकायत की. शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस के एसी कोच में युवती से छेड़छाड़, आरोपी कोच अटेंडेंट गिरफ्तार
थाना प्रभारी सहादतगंज सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नाबालिग किशोरी की तलाश की जा रही है. जल्द किशोरी को पुलिस बरामद कर लेगी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अन्य कई बिंदु पर भी जांच करने में लगी हुई है.