लखनऊ : लखनऊ जिले के पारा थाना अंतर्गत शादी से एक माह पहले युवती दूसरे धर्म के लड़के के साथ फरार हो गई. घरवालों का कहना है कि युवती अपने साथ शादी के लिए घर में रखी नकदी और जेवरात भी ले गई है. युवती के परिजनों ने पास के ही एक युवक पर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच की बात कह रही है.
पुलिस के मुताबिक पारा थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी है. वादी का कहना है कि उनकी पोती उनके साथ रहती है. जिसकी शादी तय है और अगले माह फरवरी में उसकी बारात आनी है. इन दिनों शादी की तैयारियों को लेकर लोग घर से बाहर गए हुए थे. वापस घर आने पर पता चला कि पोती घर में नहीं थी और घर में रखी नगदी व जेवर भी गायब हैं. हर जगह पता करने पर पोती की कोई जानकारी न होने पर पोती के कुछ जानने वालों से पूछताछ की गई. इस दौरान जानकारी में आया कि पास ही रहने वाला विकास विश्वकर्मा उनकी पोती को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है और घर में शादी के लिए रखे 65 हजार रुपये व जेवरात भी ले गया है. यह जानकारी होने पर हम परिजन विकास के घर गए तो उसके घरवालों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए घर से भगा दिया.
एसीपी शकील अहमद ने बताया कि पारा निवासी व्यक्ति ने बेटी को घर से बहला फुसलाकर भगा ले जाने व घर में रखी नगदी और जेवर ले जाने का आरोप पड़ोसी युवक पर लगाया है. पीड़ित का आरोप है कि युवती को भगाने में विकास विश्वकर्मा का साथ उसके परिवार के लोगों ने भी दिया है. एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक और लापता युवती की तलाश की जा रही है.
विशाखापट्टनम में ओडिशा की नाबालिग लड़की के साथ 13 लोगों ने किया गैंगरेप