लखनऊः राजधानी में 9अगस्त से गायब युवती को असलहा दिखाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया है. पिता ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है. जिसमें उन्होने अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. पारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है.
युवती के पिता ने अपहरण कर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है. आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के मोहान रोड पर रहने वाले एक पिता ने पड़ोसी युवक के दोस्त पर बेटी को अगवा कर धर्म परिवर्तन कराए जाने की आशंका जताई है. पुलिस ने अपहरण और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पारा थाना क्षेत्र में रहने वाला युवती का पिता परिवार के साथ घर में ही जनरल स्टोर की दुकान चलाता है. 20 वर्षीय बेटी B.A. सेकंड ईयर की छात्रा है. पिता का कहना है उनके मकान के पीछे मोहम्मद अयूब नामक युवक रहता है. अयूब का दोस्त रियाज का उसके घर पर आना जाना था. आरोप है कि दोनों सामान खरीदने के बहाने अक्सर उसकी दुकान पर आते जाते थे. इसी दौरान रियाज ने उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाया और धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने लगा. जिसका विरोध करने पर रियाज तमंचा से उसकी बेटी और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे चुका है. पिता की मानें तो बीते 8 अगस्त को वह अपनी पत्नी के साथ गांव गया हुआ था. घर पर बेटा आलोक अपनी बहन के साथ था. सुबह जब बेटा आलोक अपनी बहन के कमरे में गया तो वह अपने कमरे से गायब थी. पिता ने आशंका जताई है कि रियाज ने उसकी बेटी को अगवा कर धर्म परिवर्तन कराकर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा है.
इसे भी पढ़ें- गैर धर्म के लोगों से दोस्ती के लिए 'फरमान' को मिली सजा, बिरादरी से हुक्का पानी बंद
पारा थाना इंस्पेक्टर अशोक कुमार के मुताबिक मोहान रोड के रहने वाले एक पिता ने अपनी बेटी का अपहरण कर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है. शिकायती पत्र के आधार पर अपहरण और धमकी की धाराओं में रियाज उसका दोस्त अयूब समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से जांच कर युवती की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है. युवती बालिग है और वह B.A. सेकंड ईयर की छात्रा है. इंस्पेक्टर ने कहा धर्म परिवर्तन की पिता ने आशंका जताई है. लेकिन जब तक युवती बरामद नहीं हो जाती तब तक धर्म परिवर्तन कराने जैसा कहना जल्दबाजी होगी. फिलहाल मामले की जांच कर युवती की तलाश की जा रही है.