लखनऊ: राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज बुधवार सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली 18 वर्षीय किशोरी को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी कुछ दिनों पहले ही काकोरी थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकली चार बहनों को ट्रक ने रौंद दिया था, जिसमें दो बहनों की मौत हो गई थी.
मूल रूप से पुरवा उन्नाव के निवासी महावीर की बेटी किरण (24 वर्ष) वर्तमान में बिजनौर कस्बे के चौधरी टोला निवासी अपने मामा मैंकु के यहां रह कर, आरकेजी एजुकेशनल ओमेक्स सिटी से B.Ed अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. पढ़ाई करने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही थी. किरण के परिवार में माता-पिता के अलावा उसकी एक छोटी बहन, छोटा भाई हैं. बुधवार सुबह किरण मॉर्निंग वॉक पर बिजनौर रोड गई थी, जहां पर डंपर संख्या यूपी41-AP-24 64 ने किरण को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही किरण की मौत हो गई. आसपास मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि यहां से निकलने वाले डंपर और ट्रक काफी स्पीड में निकलते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे सड़क हादसे
राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. 12 अक्टूबर को रात में ट्रक गाइड की ट्रक से ठोकर लगने पर मौत हो गई थी. सड़क दुर्घटनाएं सरोजनी नगर-बंथरा क्षेत्र में ज्यादा हो रही हैं. चाहे सरोजनीनगर ग्रामीण इलाका हो, काकोरी, निगोहा, मलिहाबाद सभी थाना क्षेत्रों में तेज रफ्तार का कहर देखने को लगातार मिल रहा है. ट्रैफिक विभाग को अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाना होगा, जिससे आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से निजात मिल सके.