लखनऊ : राजधानी लखनऊ के भाजपा कार्यालय के सामने नशे में धुत एक युवती ने बीती रात जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती से उसका पता पूछा तो वह नशे के चलते कुछ न बता सकी. नशे की हालात में युवती अपने आपको किसी बड़े अधिकारी के घराने के होने की बात कह रही थी. युवती के हंगामे के चलते आसपास काफी भीड़ लग गई थी. इसी दौरान वहां मौजूद एक दारोगा ने राहगीरों को गालियां देते हुए भगाना शुरू कर गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भाजपा कार्यालय के सामने नशे में धुत युवती ने जमकर ड्रामा किया. जिससे पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए. नशे में धुत युवती अपने आपको एक बड़े अधिकारी के घराने की बता रही थी. हालांकि ज्यादा नशे होने के कारण पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार घर का पता पूछने पर युवती कुछ ठीक ढंग से बता नहीं पा रही थी. नशे की हालात इतनी ज्यादी थी कि युवती मोबाइल का लॉक खोलने की स्थिति में भी नहीं थी.
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि नशे में धुत एक युवती चौराहे पर हंगामा कर रही थी. ज्यादा नशे के कारण वह अपने घर का पता और अपना नाम बताने की हालत में भी नही थी. किसी तरह युवती का पता लगाकर उसके परिजनों से संपर्क किया गया. इसके बाद उसे घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया.
आरोपी दरोगा लाइन हाजिर : पूरे प्रकरण में डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि 'वीडियो में थाना हज़रतगंज पर तैनात एसआई द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार का संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर किया गया है. प्रारंभिक जांच की जा रही है. जनता के साथ अभद्र व्यवहार और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना गलत है, यदि कोई पुलिसकर्मी जनता के प्रति किसी प्रकार का दुर्व्यवहार करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध जीरो टॉलरेंस अपनाते हुए कार्यवाही की जाएगी.