लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है. भाजपा का आचरण संविधान विरोधी है. सत्ता के अहंकार में भाजपा अंधी हो चुकी है. भाजपा जनता के अधिकारों को छीन रही है. पूरा देश भाजपा के तानाशाही व्यवहार को देख रहा है. भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. घोसी में वह चुनाव हार रही है, इसलिए समाजवादी पार्टी पर झूठे आरोप लगा रही है.
जनता का अधिकार छीन रही भाजपा : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज जारी बयान में कहा कि लोकतंत्र में वोट का अधिकार जनता का सबसे बड़ा अधिकार है. भाजपा सरकार जनता के सर्वोच्च अधिकार को भी छीनकर तानाशाही सरकार की स्थापना करना चाहती है. इस बार घोसी की जनता एकजुट होकर अपने वोट के अधिकार से लोकतंत्र विरोधी भाजपा को हराकर जवाब देगी. भाजपा घोसी विधानसभा उपचुनाव में पुलिस-प्रशासन को भाजपा कार्यकर्ता की तरह प्रयोग कर रही है. भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस-प्रशासन समाजवादी पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं को फर्जी तरीके से गिरफ्तार कर रही है.
वोटरों को डराया जा रहा है : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा मतदान के पूर्व पुलिस-प्रशासन के द्वारा मतदाताओं को डराने, धमकाने का काम कर सेवा नियमावली के विरूद्ध आचरण कर रही है. सपा मुखिया ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि किसी के दबाव में न आएं, अपना वोट जरूर डालें. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी या समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की जीत नहीं बल्कि असली जीत जनता की होगी. इसलिए साइकिल का बटन दबाएं और लोकतंत्र को जिताएं.
सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत : समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत करके घोसी में चुनाव प्रभावित करने की बात कही है. सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि जनपद मऊ की विधानसभा क्षेत्र घोसी के उपचुनाव में भाजपा के लोगों द्वारा खुलेआम चुनाव को प्रभावित करने के लिए आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है. जानकारी मिली है कि घोसी के बूथ संख्या 9 से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व प्रधान आशीष यादव, शंकर यादव, कन्हैया यादव और राजीव यादव को स्थानीय थाने की पुलिस उठा ले गई. बूथ संख्या 64 फतेहपुर के शनोज पुत्र शाहिद को लाल पर्ची दिखाकर पुलिस उठा ले गई. सब इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद के पास घरो में घुसकर लोगों से अभद्रता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि घोसी थाने की पुलिस ने कोपागंज, घोसी, अदरी और कुर्थी जाफरपुर तीनों जगहों के जनसेवा केन्द्र संचालकों को बुलाकर उनसे यादव मुस्लिम बूथ पर आधार कार्ड मशीन लेकर आने को कहा है. कुर्थी जाफरपुर के समाजवादी पार्टी बूथ अध्यक्ष परवेज कैसर, शाहिद अहमद, अल्ताफ प्रधान को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई. बूथ संख्या 118 की दलित बस्ती में भाजपाई शराब एवं पैसा बांट रहे हैं. बूथ संख्या 190 के बूथ अध्यक्ष स्वदेश यादव को पुलिस जबरन उठा ले गई. घोसी के कस्बा खास में वाहन संख्या यूपी 82 डब्लू 6827 से मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रशासन के संरक्षण में पैसा और शराब बांटा जा रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से तत्काल संज्ञान लेकर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की ताकि आदर्श आचार संहिता का पालन सम्भव हो सके.
यह भी पढ़ें : दांव पर भाजपा के दो बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा, प्रदेश अध्यक्ष ने डाला डेरा
घोसी उपचुनाव : भाजपा और सपा में टक्कर, बसपा ने बनाई दूरी, जानिए क्या हैं सीट के जातीय समीकरण