ETV Bharat / state

भाजपा के दारा सिंह को घोसी में चित करने वाले सपा के सुधाकर सिंह ने ली विधायक पद की शपथ - लखनऊ न्यूज

लखनऊ में विधानभवन में समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh MLA oath) को विधायक पद की शपथ दिलाई गई. इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 5:04 PM IST

सुधाकर सिंह ने विधानभवन में ली शपथ.

लखनऊ : मऊ की घोसी विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले सपा के सुधाकर सिंह ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. विधानभवन में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें शपथ दिलाई. सुधाकर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के नेता दारा सिंह को चुनाव में हराया था. सुधाकर सिंह 2027 में विधानसभा भंग होने तक विधायक रहेंगे. सुधाकर सिंह ने जिस तरह की जीत हासिल की है, उससे समाजवादी पार्टी उत्साहित है. शपथ के दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद : सुधाकर सिंह के शपथ ग्रहण के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, सपा के विधान परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव के अलावा कुछ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महानंद ने अपने कक्ष में सुधाकर सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान सुधाकर सिंह ने सतीश महाना से आशीर्वाद लिया. गौरतलब है कि पिछले दिनों घोसी विधानसभा के लिए उपचुनाव हुआ. यहां से निवर्तमान विधायक दारा सिंह समाजवादी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी. भाजपा ज्वाइन करने से पहले उन्होंने घोसी विधानसभा सीट से त्यागपत्र दे दिया था.

भारी वोटों से दी थी शिकस्त : इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. जहां भाजपा के हर संभव प्रयास के बावजूद दारा सिंह को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जनता पार्टी ने यहां अपने सभी वरिष्ठ नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उतारा था. इसके बावजूद दारा सिंह को सुधाकर सिंह ने 40000 से भी अधिक वोटों से पराजित कर दिया. इसके बाद में समाजवादी पार्टी ने समय-समय पर भाजपा को आड़े हाथों लिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा का जमकर मजाक उड़ाया.

यह भी पढ़ें : घोसी उपचुनाव में जीत के नायक शिवपाल सिंह लोकसभा चुनाव में भी दिखाएंगे दम

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, घोसी में अतिआत्मविश्वास से हारी बीजेपी, 2024 में जनता निकालेगी सपा की हवा

सुधाकर सिंह ने विधानभवन में ली शपथ.

लखनऊ : मऊ की घोसी विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले सपा के सुधाकर सिंह ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. विधानभवन में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें शपथ दिलाई. सुधाकर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के नेता दारा सिंह को चुनाव में हराया था. सुधाकर सिंह 2027 में विधानसभा भंग होने तक विधायक रहेंगे. सुधाकर सिंह ने जिस तरह की जीत हासिल की है, उससे समाजवादी पार्टी उत्साहित है. शपथ के दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद : सुधाकर सिंह के शपथ ग्रहण के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, सपा के विधान परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव के अलावा कुछ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महानंद ने अपने कक्ष में सुधाकर सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान सुधाकर सिंह ने सतीश महाना से आशीर्वाद लिया. गौरतलब है कि पिछले दिनों घोसी विधानसभा के लिए उपचुनाव हुआ. यहां से निवर्तमान विधायक दारा सिंह समाजवादी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी. भाजपा ज्वाइन करने से पहले उन्होंने घोसी विधानसभा सीट से त्यागपत्र दे दिया था.

भारी वोटों से दी थी शिकस्त : इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. जहां भाजपा के हर संभव प्रयास के बावजूद दारा सिंह को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जनता पार्टी ने यहां अपने सभी वरिष्ठ नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उतारा था. इसके बावजूद दारा सिंह को सुधाकर सिंह ने 40000 से भी अधिक वोटों से पराजित कर दिया. इसके बाद में समाजवादी पार्टी ने समय-समय पर भाजपा को आड़े हाथों लिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा का जमकर मजाक उड़ाया.

यह भी पढ़ें : घोसी उपचुनाव में जीत के नायक शिवपाल सिंह लोकसभा चुनाव में भी दिखाएंगे दम

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, घोसी में अतिआत्मविश्वास से हारी बीजेपी, 2024 में जनता निकालेगी सपा की हवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.