लखनऊ : नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ में सोमवार को पहली बार घड़ियाल के 12 बच्चों का जन्म हुआ. प्राणि उद्यान के पशु चिकित्सक एवं कीपर इनकी लगातार देखभाल कर रहे हैं. सभी स्वस्थ हैं. मादा घड़ियाल अपने बच्चों का पूरा ख्याल रख रही है. प्राणि उद्यान में 22 वर्ष पहले कुकरैल घड़ियाल केंद्र से एक मादा घड़ियाल को लाया गया था. इसके बाद समय-समय पर अन्य घड़ियालों को भी प्राणि उद्यान लाया गया.
वर्ष 2012 में कानपुर प्राणि उद्यान को 2, वर्ष 2013 में राजकोट प्राणि उद्यान को 3, वर्ष 2016 में राजकोट प्राणि उद्यान को 4, वर्ष 2017 में ओडिशा प्राणि उद्यान को 4, वर्ष 2021 में कुकरैल घड़ियाल केन्द्र को 2, वर्ष 2022 में नागालैंड प्राणि उद्यान को 4 घड़ियालों को वन्य जीव विनिमय के तहत भेजा गया है.
ये भी पढ़ें : हेलो! मैं लखनऊ से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोल रहा हूं, आपका मरीज कैसा है
वर्तमान में प्राणि उद्यान लखनऊ में 3 नर, 1 मादा एवं 3 बच्चे हैं. 12 बच्चों के जन्म से प्राणि उद्यान में घड़ियालों के कुनबे में वृद्धि हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप